Bhajanlal Sharma took blessings of parents before taking oath | Bhajanlal Sharma oath : माता-पिता के पांव धोए, पहनाया फूलों का हार, शपथ से पहले कुछ इस अंदाज में भजनलाल शर्मा ने लिया आशीर्वाद

जयपुरPublished: Dec 15, 2023 12:04:28 pm
Bhajanlal Sharma oath : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कुछ देर में अपने जन्म दिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
Bhajanlal Sharma oath : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कुछ देर में अपने जन्म दिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ पहले माता-पिता के पैरा धोए, इसके बाद उन्हें फूलों का हार पहना आशीर्वाद लिया। वहीं माता पिता ने शुभ काम के लिए घर से निकलते समय बेटे का मुंह मीठा कराया।