Tech

6000 रुपये गिर गई इस दमदार कैमरे वाले फोन की कीमत, इतना सस्ता देख खरीदने के लिए हुई धक्का-मुक्की!

हाइलाइट्स

iQOO Z7 Pro 5G के रियर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.आप SBI कार्ड या ICICI बैंक कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो 2,000 रुपये की छूट मिलेगी.पावर के लिए iQOO Z7 Pro 5G में 4,600mAh की बैटरी दी गई है.

अमेज़न पर बेहतरीन डील के तहत काफी सस्ते में खरीदारी की जा सकती है. ऐसे में अगर आपको कोई अच्छा सा फोन घर लाना हो तो ये मौका सबसे अच्छा साबित हो सकता है. अमेज़न पर iQOO Quest Days सेल चल रही है. जैसा कि नाम से पता चल रहा है इस सेल में आईकू के फोन को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में मिलने वाली बेस्ट डील की बात करें तो यहां से iQOO Z7 Pro 5G को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. ऑफर बैनर पर लाइव हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 26,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसे करीब 6000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

अगर शॉपिंग करने के लिए आप SBI कार्ड या ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 2,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी. फोन में दमदार कैमरा और कमाल की बैटरी मिलती है. तो आइए जानते हैं इस फोन में कैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-AC चलाते हुए 90% लोग नहीं देते इसपर ध्यान, फिर धीरे-धीरे खत्म होती है कूलिंग, बढ़ता है बिजली बिल भी

iQoo Z7 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 2400 x 1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. iQoo Z7 Pro 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट के में आता है.


iqoo z7 Pro पर ऑफर. Photo: Amazon.

आईकू के इस फोन में Mali-G610 MC4 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करता है. इसे ब्लू और ग्रेफाइट मैट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

पावर के लिए iQOO Z7 Pro 5G में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, और ये 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Tags: Amazon Prime, Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 07:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj