Tech

लुढ़कते-लुढ़कते 8000 रुपये गिर गई इस यूनीक फोन की कीमत, चमकता है पीछे वाला पैनल, मिलेगी 12GB RAM

हाइलाइट्स

प्रीमियम फोन को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.पावर के लिए Nothing Phone 2a में 5,000mAh की बैटरी मिलती है.इस फोन 50 मेगापिक्सल का दो कैमरा मिलता है.

नया फोन लेना हो तो कोई ऐसा खरीदा जाए, जिसपर सबकी निगाहें टिक जाए. वैसे तो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां आए दिन कोई नया फोन पेश करती है, और पिछले मॉडल से बेहतर की कोशिश में रहती हैं. चाहे वह फीचर्स के मामले में हो या फिर डिज़ाइन के मामले में. तो अगर आप अपने लिए कोई बढ़ियां सा फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके ले नथिंग फोन 2a एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. दरअसल इस फोन को फ्लिपकार्ट पर कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर मोबाइल सेक्शन पेज पर कई फोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां एक कैटेगरी ‘Best Deals on Premium Phone’ की भी बनाई गई है.

इस कैटेगरी में प्रीमियम फोन को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी लिस्ट में नथिंग फोन 2a भी मौजूद है. दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को सेल में 29,999 रुपये के बजाए 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसपर 8,000 रुपये तक की बचत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

हालांकि ये कीमत फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सभी को जोड़कर बताई गई है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आप सभी ऑफर का फायदा न उठा पाएं. ये फोन अपने डिज़ाइन और बॉडी की वजह से सबसे यूनीक है.


Photo: Flipkart

Nothing Phone 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1,080×2,412 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलती है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

मिलता है दमदार प्रोसेसरस्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करता है और लॉन्चिंग के समय इसमें तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक का सिक्योरिटी पैच मिलने की बात कही गई थी.

कैमरे के तौर पर इस फोन 50 मेगापिक्सल का दो कैमरा मिलता है. वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. पहले के मॉडल्स की तरह Nothing Phone 2a में Glyph इंटरफेस फोन के रियर में दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स फोन के बैक में लाइटिंग इफेक्ट्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 07:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj