साढ़े बारह हजार के प्रिंटर ने बनाया लखपति, दिनभर रहता कमरे के अंदर, शाम को दिखाता रईसी

Last Updated:March 21, 2025, 16:48 IST
बांसवाड़ा में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. गिरोह के लोगों ने नकली नोट छापने का जो तरीका बताया, उसे जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई.
जेब में करारे नोट भरकर निकलते थे बाहर (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में पिछले कुछ समय से नकली नोट छापने वालों के ऊपर पुलिसिया कार्यवाई बढ़ी है. ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस की सख्त नजर है. जहां भी संदिग्ध की जानकारी मिलती, पुलिस तुरंत ही दबिश दे रही है. इस बीच बांसवाड़ा में पुलिस को नकली नोटों की छपाई की जानकारी मिली थी. पुलिस ने इस प्रकरण में एक और युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से पूछताछ में जो जानकारी मिली, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछा कि उन्होंने नकली नोटों की छपाई का तरीका कहां से सीखा, इसके जवाब ने सबके होश उड़ा दिए. जिस यूट्यूब की मदद से लोग नई और काम की चीजें सीखते हैं, उसी की मदद से आरोपियों ने नकली नोट छापना सीखा था. इसके लिए सबसे पहले बाजार से एक प्रिंटर की खरीद की गई थी. जिसके बाद वीडियो देखकर उन्होंने नोट छापना शुरू किया था.
नहीं कर पाए कॉपीअरेस्ट हुए एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने यूट्यूब देखकर नकली नोट छापना सीखा था. इसके लिए बाजार से साढ़े बारह हजार में एक प्रिंटर खरीदा था. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ नकली नोट छापे. लेकिन ये असली जैसा नहीं दिख रहा था. इस कारण उन्होंने गुजरात जाकर एक लाख में दो लाख के नकली नोट खरीदे और उसे ही बाजार में सर्कुलेट करने लगे.
छिपा दिया था प्रिंटरकुछ दिनों पहले बांसवाड़ा में लगे एक मेले में कई नकली नोट मिलने की खबर सामने आई थी. इसके बाद पुलिस लगातार एक्टिव थी. ख़ुफ़िया जानकारी के अनिसार पुलिस ने कार्यवाई की और आरोपी को अरेस्ट कर लिया. लेकिन आरोपी को इस बात का अंदाजा हो गया था. इस कारण उसने प्रिंटर को खेत में छिपा दिया था. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूला और इसका पूरा तरीका भी बता दिया.
First Published :
March 21, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
साढ़े बारह हजार के प्रिंटर ने बनाया लखपति, देखते ही देखते रईस बना गरीब