Fog Alert | Railway Safety Measures | Winter Fog Technology | Train Safety System | High-Tech Railway Equipment | Fog Safety Devices | Indian Railways Winter Plan

Last Updated:November 18, 2025, 21:56 IST
Jodhpur Indian Railways Winter Plan : सर्दियों के घने कोहरे से होने वाली रेल दुर्घटनाओं और देरी को रोकने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हाई-टेक सुरक्षा उपाय अपनाए हैं. रेलवे ने फॉग सेफ्टी डिवाइस, आधुनिक सिग्नल सिस्टम और ट्रैक मॉनिटरिंग तकनीक लागू की है, जिससे ट्रेन संचालन ज्यादा सुरक्षित और सुचारू होगा. यात्रियों की सुरक्षा और समयपालन सुनिश्चित करने के लिए टीमें 24×7 अलर्ट मोड पर तैयार हैं.
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सर्दियों के दौरान घने कोहरे में भी सुरक्षित एवं निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करने हेतु सभी मंडलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.सोमवार को आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में जोधपुर, जयपुर, अजमेर एवं बीकानेर मंडलों के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्षों को कहा कि कोहरे के मौसम में संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस हेतु बनाए गए सभी विशेष प्रबंधों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि कोहरे की अधिकता वाले रेलखंडों पर ट्रेन संचालन को सुरक्षित रखने हेतु मंडलों में विशेष कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली सभी कोहरा-प्रभावित रेलसेवाओं के लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करवा दिए गए हैं। पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 15 सौ उपकरण उपलब्ध हैं और इनमें संबंधित रेलखंडों की जीपीएस मैपिंग भी कर दी गई है.
कैसे काम करता है फोग डिवाइस सिस्टममुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इंजन पर लगाए जाने के बाद यह डिवाइस जीपीएस प्रणाली के माध्यम से संबंधित खंड के सभी सिग्नलों की दूरी एवं लोकेशन की जानकारी लोको पायलट को पहले ही दे देता है, जिससे वह अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित कर सुरक्षित संचालन सुनिश्चित कर पाता है.
सुरक्षा हेतु अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चितकोहरे वाले रेलखंडों में संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए रेलवे द्वारा निम्न अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं-•सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए विशेष सेफ्टी सेमिनार•कम तापमान में संभावित रेल/वेल्डिंग फेलियर की पहचान एवं समय पर मरम्मत•फिश प्लेटों का अनुरक्षण एवं ट्रैक रिन्यूअल कार्य•महत्वपूर्ण स्टेशनों, समपार फाटकों एवं चिन्हित स्थलों पर डेटोनेटर (पटाखे) की उपलब्धता•संकेतकों की दृश्यता बढ़ाने हेतु नया पेंट, चमकीले साइन बोर्ड एवं गिट्टी को सफेद चुने से रंगना•फॉग-प्रभावित खंडों में पेट्रोलिंग की आवृत्ति बढ़ाना•लोको पायलटों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं निरंतर मॉनिटरिंगउत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए रेलवे पूर्णत: कटिबद्ध है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 21:56 IST
homerajasthan
कोहरे का खौफ खत्म! उत्तर पश्चिम रेलवे ने लगाए सुपर-सेफ्टी सिस्टम



