पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन के लिए दोबारा शुरू हुई प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट
मोहित शर्मा/करौली: पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन से जुड़ी एक काम की खबर है. अगर आप योजना के वार्षिक सत्यापन से वंचित रह गए हैं तो अपना सत्यापन दोबारा करा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2023 -24 में निर्धारित समयवधि 30 अप्रैल, 2024 तक वार्षिक सत्यापन नहीं करा पाने के कारण अस्थाई रूप से निरस्त होने वाले आवेदन पत्र का सत्यापन कराने के लिए दोबारा छूट दी गई है. ऐसे में वंचित छात्र अपना सत्यापन निर्धारित तिथि तक दोबारा करा सकते हैं.
31 मई है लास्ट डेटसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत पात्र बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 मे निर्धारित समयावधि 30 अप्रैल, 2024 तक वार्षिक सत्यापन नहीं करा पाने वाले अब 31 मई 2024 तक अपना वार्षिक सत्यापन करा सकते हैं.
सहायक निदेशक ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है ऐसे लाभार्थियों का भुगतान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि अब तक करौली जिले में 327 पालनहार ऐसे हैं जिनके 478 बच्चों का पालनहार का वार्षिक सत्यापन शेष है. वे सभी अपने निकटतम ई-मित्र पर जाकर उनका वार्षिक सत्यापन निर्धारित तिथि तक करा लें.
सहायक निदेशक पवन गुप्ता ने यह भी बताया कि जिनके बच्चों की उम्र 18 साल से अधिक हो गई है ऐसे लोग जिला कार्यालय जाकर अपने बच्चों का नाम इस योजना से हटवा लें. दरअसल, इस वजह से अन्य बच्चों का भी वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है. उनके नाम हटवाने से अन्य बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा और उनके भुगतान की किया जा सकेगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिये करौली कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 14 में भी संपर्क किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 13:41 IST