इंसानों के शोर से डरा लेपर्ड, निकल गई जान, करौली में मचा हड़कंप

Last Updated:April 17, 2025, 22:31 IST
karauli news today hindi: जंगली जानवर जब इंसानी इलाकों में आ जाते हैं तो लोग उन्हें देखकर डर जाते हैं लेकिन, करौली में उल्टा हो गया. यहां एक लेपर्ड इंसानों के शोर से इतना डर गया कि वह….X
इंसानी आवाज से कटीली झाड़ियां में फंसा लेपर्ड
करौली: राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र में पहले जिस लेपर्ड ने इंसानों को डराया बाद में वही जंगली जानवर इंसानों के शोर से डर गया और झांड़ियों में फंस गया. इसके बाद लेपर्ड ने झाड़ियों से निकलने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन वह बच नहीं पाया. कुछ पल में ही वह झाड़ियों में बुरी तरह फंस गया और लेपर्ड की सांस भी थम गई. इससे टोडाभीम क्षेत्र में इंसानी हलचल और शोरगुल से एक दुर्लभ लेपर्ड की दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल, महस्वा गांव के पास स्थित कुठीला वाले हनुमान मंदिर की ओर जा रहे ग्रामीणों ने झाड़ियों में अचानक एक लेपर्ड को देखा. लोगों ने डर और हैरानी में शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे घबराया हुआ लेपर्ड पास की झाड़ियों की ओर भागा.
स्थानीय लोगों के अनुसार जान बचाने की कोशिश में लेपर्ड कटीली झाड़ियों और बाड़ के लिए लगाए गए तारों में बुरी तरह फंस गया. संघर्ष करते हुए वह बुरी तरह जख्मी हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेपर्ड के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
इस घटना के बाद महस्वा, नांगल, पहाड़ी और रानोली गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि लेपर्ड पहले कभी इस तरह आबादी के पास नहीं आया था, लेकिन अब जंगलों की कटाई और शहरीकरण के चलते जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख बढ़ गया है.
वन विभाग ने बालघाट थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 22:31 IST
homerajasthan
इंसानों के शोर से डरा लेपर्ड, निकल गई जान, करौली में मचा हड़कंप