the-production-of-mineral-oil-in-thar-will-boost-oil-production-capacity-of-thar – हिंदी
बाड़मेर. साल 2009 से देश के अग्रणी खनिज तेल उत्पादन क्षेत्रो में से एक मंगला प्रोसैसिंग टर्मिनल अब अपने तेल उत्पादन क्षमता को और ज्यादा बढाने जा रहा है. केयर्न ऑयल एंड गैस और वेदांता ग्रुप अब अत्याधुनिक पॉलीमर इंजेक्शन तकनीक से थार में खनिज तेल का उत्पादन करेगा. इसको लेकर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बीते दिनों लंदन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस तकनीक को लेकर बातचीत भी की थी.
35000 करोड़ रुपये का निवेशकेयर्न वेदांता के सीएसआर कंट्री हैड अयोध्या प्रसाद गौड़ के मुताबिक अत्याधुनिक पॉलीमर इंजेक्शन तकनीक से तेल उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है. इस प्रोजेक्ट में करीब 35000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया जाएगा. इससे न केवल बाड़मेर समृद्ध होगा बल्कि देश मे तेल उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि केयर्न ऑयल एंड गैस और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई मुलाकात के बाद तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.
एकमात्र ‘यंग ऑयल फील्ड’देश में अब बाड़मेर एक मात्र ऑयल फील्ड है जिसको ‘यंग ऑयल फील्ड’ माना जा रहा है. बाड़मेर के मंगला ऑयल फील्ड में हाल ही में तेल की रिकवरी रेट का परीक्षण हुआ. पॉलीमर इंजेक्शन हुए इस परीक्षण में तेल उत्पादन की रिकवरी रेट 40 फीसदी आई है. इससे तेल उत्पादन में बाड़मेर अग्रणी भूमिका निभाएगा.
पर्यावरण को नुकसान से बचाया जाएगापॉलीमर इंजेक्शन तकनीक से थार में खनिज तेल के उत्पादन में इसलिए भी बल मिलेगा क्योंकि यह तकनीक हॉट वाटर तकनीक से बहुत ज्यादा अत्याधुनिक है जिसका उपयोग वर्तमान में हो रहा है. क्रूड ऑयल के रिजर्व वायर में इंजेक्शन के जरिए इको फ्रैंडली कम्पोनेट को जमीन के अंदर डाला जाएगा जिससे वह इको फ्रेंडली कम्पोनेट अंदर जाकर डिटर्जेंट का काम करते हुए जितने भी रॉक और सेल है उनसे क्रूड को छुड़वाकर वेल पेड के जरिये बाहर भेज देंगे.
हाई प्रेशर तकनीक से होगा काम गौड़ के मुताबिक यह तकनीक हाई प्रेशर से काम करेगी जिससे थार में तेल उत्पादन तेजी से बढ़ेगा. इस तरीके से वर्तमान में देश की कुल खपत का 25 फीसदी खनिज तेल उत्पादन करने वाला थार इस आंकड़े को और भी ज्यादा पार करता नजर आएगा.
Tags: Barmer news, Crude oil, Local18, Oil markets
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 15:04 IST