सामने आ गया नए श्रम कानून का असली फायदा, 66 रुपये बढ़ जाएगा हर आदमी का यूज, एसबीआई ने बताया पूरा गणित

Last Updated:November 26, 2025, 05:23 IST
New Labour Code : देश में नया श्रम कानून लागू हो गया है. इसके बाद से ही नफा-नुकसान को लेकर बातचीत की जा रही है, लेकिन अब एसबीआई ने अपनी रिसर्च में बताया है कि इस कानून से देश में 75 हजार करोड़ रुपये तक की खपत बढ़ सकती है.
ख़बरें फटाफट
श्रम कानून लागू होने के बाद देश में खपत भी खूब बढ़ेगी.
नई दिल्ली. सरकार ने नया श्रम कानून लागू कर दिया है और ज्यादातर संगठनों ने इसे कर्मचारियों के लिए फायदे वाला कदम बताया है. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने इस कानून से होने वाले असली फायदे का पूरा गुणा-गणित सामने रख दिया है. एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने इस नए कानून से सभी को फायदा होने की बात कही है. बैंक ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बताया कि इस कानून से कंपनियों और कर्मचारियों को तो फायदा होगा ही, देश के आम नागरिकों तक भी इसकी पहुंच होगी.
भारतीय स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि नई श्रम संहिताओं को लागू करने से देश में खपत 75,000 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगी. साथ ही इस कदम से संगठित क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या में कम से कम 15 फीसदी की बढ़ोतरी भी होगी. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से लागू हुई इन संहिताओं से अगले तीन साल में 85 फीसदी तक लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिलने लगेगी और मध्यम अवधि में बेरोजगारी दर 1.3 फीसदी तक कम हो जाएगी.
हर आदमी का रोजाना खर्च बढ़ेगाएसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में कहा कि नया श्रम कानून लागू होने के बाद लगभग 30 फीसदी बचत दर को देखते हुए हर व्यक्ति का प्रतिदिन का अतिरक्ति खपत 66 रुपये तक बढ़ जाएगा. इससे कुल मिलाकर लगभग 75,000 करोड़ रुपये की खपत बढ़ेगी. चारों श्रम संहिताएं श्रमिकों के साथ-साथ कंपनियों को भी सशक्त बनाएंगी और इससे सुरक्षित, उत्पादक और आज की जरूरतों के अनुरूप श्रमशक्ति तैयार होगी.
करोड़ों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षाएसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नए श्रम कानून से सामाजिक सुरक्षा भी बढ़ेगी. अभी असंगठित क्षेत्र में करीब 44 करोड़ लोग काम करते हैं, जिनमें से लगभग 31 करोड़ मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं. अगर इनमें से 20 फीसदी लोग भी अनौपचारिक वेतन से संगठित वेतन व्यवस्था में आ जाएं, तो करीब 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा. अगर ऐसा हुआ तो अगले दो-तीन साल में सामाजिक सुरक्षा कवरेज 80-85 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. यह सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम होगा.
रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावाएसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, संगठित रोजगार बढ़ाने में भी नया श्रम कानून काफी मददगार होगा. इस कानून से औपचारिक रोजगार की दर में 15.1 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. बेरोजगारी दर में कमी सुधारों के लागू होने, कंपनियों के समायोजन खर्च और राज्यों के पूरक नियमों पर निर्भर करेगी. हालांकि, एक अनुमान के मुताबिक बेरोजगारी दर में भी 1.5 फीसदी तक गिरावट आ सकती है. जाहिर है कि नया श्रम कानून कई मायनों में मददगार साबित होने वाला है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 05:00 IST
homebusiness
सामने आ गया नए श्रम कानून का असली फायदा, 66 रुपये बढ़ जाएगा हर आदमी का यूज


