सगा भाई करता रहा रेप, मां-बाप-बहन सबने की मदद, क्यूंकि वो तो बेटी है…

Last Updated:March 21, 2025, 15:32 IST
नागौर से एक बेहद संगीन जुर्म सामने आया. इस जुर्म के बारे में जब आपको पता चलेगा तो एक बार के लिए आपका भी कलेजा कांप जाएगा. ऐसे में जरा उस नाबालिग के बारे में सोचिये, जिसके साथ ये पूरी वारदात हुई.
बेटे को बचाने के लिए पूरा परिवार बना अपराधी (इमेज- फाइल फोटो)
कहते हैं कि एक इंसान सबसे अधिक सुरक्षित अपने घर में होता है. बाहर की सभी परेशानियों से दूर घर में इंसान को किसी तरह का भय नहीं होता. खासकर बच्चे अपने मां-बाप, भाई-बहन के साथ सेफ महसूस करते हैं. लेकिन जब यही घर जेल बन जाए और अंदर हर दिन आपकी चीखों को दबाया जाए तो जिंदगी नर्क हो जाती है. नागौर में रहने वाली पंद्रह साल की एक नाबालिग के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा था. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि लड़की के साथ हो रहे अपराध से उसका पूरा परिवार वाकिफ था लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.
पंद्रह साल की मासूम की इज्जत हर दिन उसके अपने ही घर में लूटी जा रही थी. अस्मत का ये लूटेरा कोई बाहरी शख्स नहीं बल्कि उसका अपना ही भाई था. नाबालिग का भाई हर दिन ड्रग्स का नशा कर आता और लड़की के साथ रेप करता. पहले तो लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जब घरवालों को इसका पता चला तो सबने अपने बेटे को बचाने के लिए बेटी के साथ ही नाइंसाफी कर डाली. लड़की को घर में बंधक बना लिया गया, जहां उसका भाई आराम से रेप करता रहा. अब मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है.
सगे भाई ने किया क्राइमपुलिस में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एफआईआर के मुताबिक़, लड़की का भाई लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. लड़की ने हिम्मत कर अपने छोटे जीजा को इसकी जानकारी दी. जीजा ने लड़की के मां-बाप को बताया. उस समय तो उन्होंने भविष्य में ऐसा ना होने का विश्वास दिलाया लेकिन जब उनके बेटे ने अपनी बहन को हवस का शिकार बनाना बंद नहीं किया तो बेटी को ही घर में बंधक बना लिया.
सबने दिया आरोपी का साथलड़की का स्कूल छुड़वा दिया गया. उसे घर में ही बंद रखा जाता था. इस पूरे अपराध की जानकारी घर में सबको थी. लड़की के मां-बाप, बड़ी बहन-बड़े जीजा सभी बेटे को बचाने के लिए लड़की की इज्जत लूटते देखते रहे. जब लड़की ने फिर से अपने छोटे जीजा को कॉल कर जान का खतरा बताया तब जाकर छोटे जीजा ने पुलिस में जानकारी दी. अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाई कर रही है.
First Published :
March 21, 2025, 15:32 IST
homerajasthan
सगा भाई करता रहा रेप, मां-बाप-बहन सबने की मदद, क्यूंकि वो तो बेटी है…