इजरायल का असल दुश्मन तो अब भी बाकी है! कौन है हमास का Yahya Sinwar और अभी कहां है
तेल अवीव. मानों इजरायल अपने कट्टर दुश्मनों के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लिन स्वीप’ चालू कर दिया है. एक के बाद एक हमास के टॉप कमांडरों को मारया है. बुधवार को ईरान में हमास के पॉलिटिकल कमांडर इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. वहीं, 24 घंटे के अंदर इजरायल के मिसाइल अटैक में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र लेबनान के बेरुत के पास दहि शहर में मलबे के नीचे मिला. इजरायल ने शुक्रवार को दावा किया कि हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ को पिछले महीने खान यूनिस में एक हमले में बार गिराने का दावा किया है. अब बारी आती है हमास का अंतराष्ट्रीय चेहरा याहया सिनवार (Yahya Sinwar) की. इजरायल इसे ‘डेड मैन वॉकिंग’ कहता है.
याहया सिनवार (Yahya Sinwar) हमास के टॉप कमांडर माना जाता है. उन्होंने सिनवार हमास का संस्थापक माना जाता है. उसने ही 1980 के दशक के अंत में इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी विद्रोह के समय उसने हमास की निंव रखी थी. वह 20 साल तक इजरायल के कैद में रह चुका है. साल 2011 में कैदी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इजरायल से रिहा हुआ था. इजरायल सिनवार को इस्माइल हानिया से ज्यादा कट्टर मानता है. इजरायल का कहना है कि बाकि हानिया के मौत के बाद सिनवार को हमास को ऑपरेट करने में फ्री हैंड मिल चुका है. वह अपने हिसाब से हमास को ऑपरेट कर सकता है.
2017 में गाजा का नेतासिनवार की धीरे-धीरे हमास में पकड़ मजबूत होती गई और वह फिलिस्तिन में एक उनका मजबूत चेहरा बनकर उभरा. साल 2017 में गाजा में इसका नेता चुना गया. इजरायल का मानना है कि कि वह हमास के उन नेताओं में शामिल है, जिन्होंने 7 अक्टूबर के हमले की साजिश रची थी. इजरायल का मानना है कि सिनवार भी मारे गए हमास के सैन्य विंग के कमांडर मोहम्मद देइफ और डिप्टी कमांडर मारवान इस्सा के साथ छुपा हुआ था.
दिल्ली-NCR में बारिश आज भी मचाएगी तबाही? IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें यूपी-बिहार के मौसम का हाल
छिपे होने के अलग-अलग ओपिनियनइजरायल के सेना का मानना है कि सिनवार राफा में छिपा हुआ है, लेकिन इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि सिनवार आज भी गाजा में हमास के सुरंग के जाल में छिपा हुआ है. वहीं, शुक्रवार को इजरायली इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दावा किया कि सिनवार को राफा से 7.5 किलोमीटर दूर सुरंग में छिपा हुआ है.
हमास को फ्री-हैंड देगातेल अवीव में फिलिस्तिन स्टडी के प्रोफेसर का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि सिनवार ने हनिया के मौत का खुशी मना रहा होगा, लेकिन इससे हमास में उसके लिए काम करना आसान हो गया है. हानिया को वह अपने राह का रोड़ा मानता था. हानिया के मौत बाद गाजा और दोहा के बीच की दरारें काफी बढ़ गई हैं; जिससे साफ नजर आता है कि हमास और इजरायल के बीच शांति समझौता शायद ही हो पाए.
Tags: Gaza Strip, Israel
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 08:03 IST