Rajasthan
The real thieves sold the goods, caught the buyers | जयपुर में असली चोर माल बेच फरार, पुलिस ने दबोचे खरीदने वाले तो हुआ ये खुलासा..
जयपुरPublished: Feb 14, 2023 05:55:14 pm
राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। अपराधी चोरी कर रहें है और चोरी के माल को बाजार में खपा रहें है।
जयपुर में असली चोर खपा गए माल, पुलिस के हाथ लगे खरीदने वाले तो हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। अपराधी चोरी कर रहें है और चोरी के माल को बाजार में खपा रहें है। जयपुर पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसमें चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपियों ने बाजार में चोरी का सामान बेच डाला। इसके बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तो जांच में सामने आया कि वह उन चोरों को नहीं जानते, जिनसे उन्होंने चोरी का सामान खरीदा।