असरानी के निधन की वजह आई सामने, भतीजे अशोक ने किया कन्फर्म, 84 साल में ली अंतिम सांस

Last Updated:October 20, 2025, 21:51 IST
Asrani Death Reason: दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत की वजह सामने आ गई है. वे लंबी बीमारी से पीड़ित थे.
ख़बरें फटाफट
असरानी ने फिल्में भी डायरेक्ट की थीं.
नई दिल्ली: ‘शोले’ सहित कई आइकॉनिक फिल्मों में यादगार रोल निभाने वाले असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार 20 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. वे कथित तौर पर लंबी बीमारी से पीड़ित थे, जो उनकी मौत की वजह भी बनी. एक्टर के भतीजे अशोक ने उनके निधन की पुष्टि की है. एएनआई ने असरानी के निधन पर ट्वीट किया है, ‘अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी, जो ‘असरानी’ के नाम से मशहूर थे, आज उनका मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार की रस्में सांताक्रूज श्मशान घाट पर संपन्न हुईं.’
(फोटो साभार: X/ANI)
श्मशान घाट से तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां उनके परिवार ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं. असरानी का जन्म जयपुर, राजस्थान में एक सिंधी परिवार में हुआ था. उन्होंने साल 1967 में आई फिल्म’हरे कांच की चूड़ियां’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. वे फिल्म ‘मेरे अपने’ से लाइमलाइट में आए. वे कॉमेडी रोल के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वे ज्यादा फिल्मों में हीरो के दोस्त के रोल में नजर आए. फिल्म ‘शोले’ में जेलर के किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया. वे राजेश खन्ना के साथ सपोर्टिंग रोल निभाते रहे. उन्होंने ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’ और ‘अभिमान’ जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाए.
एक्टिंग के साथ निर्देशन में हाथ आजमायाअसरानी ने कुछ हिंदी फिल्मों में लीड रोल में भी काम किया. उन्होंने फिल्म ‘चला मुरारी हीरो बनने’ में न सिर्फ अभिनय किया था, बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया था. वे गुजराती सिनेमा में भी काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने छह फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने 90 के दशक में थोड़े वक्त के लिए सिनेमा से दूरी बनाई थी. उन्होंने फिर ‘हेरा फेरी’ और ‘हलचल’ जैसी फिल्मों से शानदार वापसी की. असरानी की शादी अभिनेत्री मंजू बंसल ईरानी से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था. उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की थी और राजस्थान कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए पैसा जुटाने के लिए जयपुर के ऑल इंडिया रेडियो में वॉयस आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 21:51 IST
homeentertainment
असरानी के निधन की वजह आई सामने, भतीजे अशोक ने किया कन्फर्म