Sports

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने का महारिकॉर्ड… एक गेंदबाज फेंक चुका है 60 हजार से ज्यादा बॉल, टूटना मुश्किल

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना मुमकिन नहीं बल्कि लगभग नामुमकिन है. बल्लेबाजी में हम शतकों के महारिकॉर्ड की बात करते हैं, सबसे ज्यादा रन को लेकर खूब चर्चा होती है लेकिन गेंदबाजी में भी कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना बेहद मुश्किल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज सबसे ज्यादा 60 हजार से ज्यादा गेंदें बल्लेबाजों को डाल चुका है. विश्व के 4 बॉलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे और टी20) में 5 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकी हैं जिनमें भारत का भी एक गेंदबाज शामिल है. भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंद डालने के मामले में दूसरे नंबर पर है. टॉप 5 की बात करें तो पांचों गेंदबाज अलग अलग देशों से हैं. भविष्य में इनके रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Murali Muralidaran) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मुरलीधरन ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 495 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 63132 गेंदें बल्लेबाजों के सामने डाली. जो विश्व कीर्तिमान है. मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 1347 विकेट चटकाने का विश्व कीर्तिमान भी है. वह 77 बार 5 विकेट ले चुके हैं जबकि 22 बार दस विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.

Unique Records: 1 बॉल पर 17 रन… इस बेरहम ओपनर के नाम है ये महारिकॉर्ड, जिसका टूटना है लगभग नामुमकिन

Indian Cricketers Who Do Government Jobs: सिराज ही नहीं… ये 8 क्रिकेटर भी हैं सरकारी अधिकारी, धोनी का पद जानकर रह जाएंगे दंग

कुंबले ने 55346 गेंदें फेंककर 956 विकेट लिएभारत के दिग्गज अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में 55346 गेंद डाल चुके हैं. उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए वहीं 8 बार 10 विकेट निकाले. कुंबले ने 956 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 339 इंटरनेशनल मैचों में 51347 गेंदें फेंके हैं. वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1001 विकेट चटकाए जिसमें 71 रन देकर 8 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही.

एंडरसन ने 50043 गेंदें फेंककर 991 विकेट लिएइंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 401 मैचों में 50043 गेंदें बैट्समैन को डाल चुके हैं. एंडरसन सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 991 विकेट लिए जिसमें 34 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट शामिल है. एंडरसन की पारी में 42 रन देकर 7 विकेट बेस्ट गेंदबाजी रही वहीं 71 रन देकर 11 विकेट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग रही.

लायन- अश्विन ऐक्टिव बॉलर्स में 34 हजार से ज्यादा गेंदें डाल चुके हैंन्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने 43661 गेंदें फेंककर 705 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. विटोरी पारी में 22 बार 5 विकेट ले चुके हैं जबकि तीन बार 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. एक मैच में विटोरी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 149 रन देकर 12 विकेट है. ये सभी गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 34417 गेंद डाल चुके हैं वहीं आर अश्विन 34305 गेंदें इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंक चुके हैं.

Tags: Anil Kumble, Cricket Records, Muttiah Muralitharan, Number Game, R ashwin, Shane warne

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 23:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj