भारत में बदली ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ की रिलीज डेट, अब 23 मई को नहीं, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Last Updated:April 25, 2025, 19:37 IST
Mission Impossible Final Reckoning Release Date: अमेरिकन सुपरस्टार टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ की रिलीज डेट बदल गई है. अब यह मूवी भारत में तय तारीख से 6 दिन पहले ही दस्तक देगी. मेकर्स ने रिल…और पढ़ें
तय तारीख से 6 दिन पहले रिलीज होगी ‘मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’.
हाइलाइट्स
टॉम क्रूज एथन हंट के किरदार में करेंगे वापसी.’मिशन: इम्पॉसिबल- की बदल गई रिलीज डेटफिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
नई दिल्ली. अमेरिकी एक्टर और फिल्ममेकर टॉम क्रूज अपनी नई फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ लेकर आ रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज है. इसकी पिछली सारी फिल्मों को खूब पसंद किया गया. अब खबर है कि टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ भारत के सिनेमाघरों में समय से पहले दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है.
पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के जरिए बताया कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ अब समय से पहले ही भारत में रिलीज होगी. फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग अब भारत में तय समय से 6 दिन पहले (23 मई) रिलीज हो रही है. नई तारीख 17 मई है. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.’