The release date of Hathi Mere Saathi has declare will be able to watch the film on OTT and TV EntPKS

नई दिल्ली. इरोज नाउ हमेशा अपने दर्शकों के लिए शानदार ब्लॉकबस्टर लेकर आया है. अपनी शानदार परियोजनाओं के साथ दर्शकों को लुभाने वाला, इरोज नाउ एक बार फिर से ‘हाथी मेरे साथी (Hathi Mere Saathi)’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म और टेलीविजन चैनल पर दोहरी रिलीज के साथ सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है. फिल्म 18 सितंबर 2021 में इरोज नाउ प्लेटफॉर्म और जी सिनेमा पर एक साथ रिलीज होगी.
इससे पहले यह फिल्म सितंबर से कुछ महीने पहले रिलीज होने वाली थी. इसकी शुरुआती चर्चा से फिल्म को मिले उत्साह और प्यार को ध्यान में रखते हुए, निर्माता इस प्रस्तुति के लिए व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाना चाहते थे और इसे गणेश चतुर्थी के महीने में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म इरोज नाउ पर एक साथ रिलीज करने से बेहतर क्या हो सकता है?

Instagram Printshot
इरोज नाउ की ओर से इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई. हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि इंसानों और जानवरों के बीच का रिश्ता भावनाओं और शब्दों से परे होता है. हाथी शाही प्राणी होते हैं और उनका भगवान गणेश से विशेष संबंध होता है. निर्माताओं ने इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है, जो भगवान गणेश के आगमन के शुभ महीने में हाथियों और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा पर केंद्रित है.
प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित, साहसिक फिल्म में राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट हैं. फिल्म में श्रिया पिलागांवकर और जोया हुसैन भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.