Rajasthan
जोधपुर के भक्तों की श्रद्धा, दिल्ली के कारीगरों से तैयार करवाया कांच का घोड़ा
महादेव ग्रुप के संदीप चौहान ने बताया कि हर वर्ष बाबा के बीज पर युवाओं द्वारा नई सोच के साथ जातरुओं की सेवा की जाती है और इस बार विशेष रूप से दिल्ली से कांच का घोड़ा बनवाया गया है. 6 अगस्त को रवाना होने वाले संघ में घोड़े को कंधे पर उठाकर सेवा की जाएगी.