War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का बजट और फीस का खुलासा

War 2 Cast Fees: बॉलीवुड की मचअवेटेड एक्शन फिल्म वॉर 2 का इंतजार कर रहे फैंस को आज एक बड़ा सरप्राइज मिला. मेकर्स ने अचानक फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देखकर लोगों में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है.
वॉर 2 सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि जूनियर एनटीआर के हिंदी सिनेमा में डेब्यू का भी प्रतीक है. इस फिल्म से वो पहली बार बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं और उनके फैंस इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनका सामना ऋतिक रोशन जैसे स्थापित एक्शन हीरो से होने वाला है, जिससे लोगों को एक हाई-वोल्टेज क्लैश देखने को मिलेगा.
कियारा अडवानी का नया अवतार
इस फिल्म में कियारा अडवानी का रोल भी चर्चा का विषय बना हुआ है. पहली बार वो दो बड़े सुपरस्टार्स- ऋतिक और एनटीआर – के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इस फिल्म के लिए पहली बार बिकिनी लुक भी अपनाया है, जो लोगों को उनके नए अंदाज से रूबरू कराएगा.
कितना खर्च हुआ वॉर 2 पर?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, वॉर 2 का बजट 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जो इसे YRF स्पाई यूनिवर्स की एक मेगा फिल्म बनाता है 2019 में आई वॉर फिल्म का बजट 170 करोड़ था, जिससे ये साफ है कि सीक्वल और भी शानदार होने वाला है.
किसको कितनी फीस मिली?
ऋतिक रोशन: ₹48 करोड़जूनियर एनटीआर: ₹30 करोड़कियारा अडवानी: ₹15 करोड़डायरेक्टर अयान मुखर्जी: ₹32 करोड़
हैरानी की बात ये है कि जूनियर एनटीआर की फीस डायरेक्टर से भी कम रखी गई है, जबकि वो फिल्म में मेन रोल प्ले कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, एनटीआर ने अपनी सामान्य फीस (₹45 करोड़) से कटौती की है, जिससे फिल्म का बजट कंट्रोल में रहे.
‘सिमी को बंगला, मुझे चौकीदार का कमरा’, शर्मिला टैगोर जब 44 डिग्री में हुईं मजबूर, डायरेक्टर के लिए दी कुर्बानी
ग्लोबल लेवल की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग को इंटरनेशनल टच देने के लिए इसे भारत समेत अबू धाबी, जापान, इटली, स्पेन और रूस जैसे देशों में शूट किया गया है. कुल मिलाकर 150 दिनों तक चली इस शूटिंग ने फिल्म को वर्ल्ड-क्लास एक्शन मूवी बना दिया है.
डांस फेस-ऑफ से बढ़ेगा रोमांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच एक डांस फेस-ऑफ सीक्वेंस भी फिल्म का हिस्सा होगा, जिसकी शूटिंग जून में होने वाली है. दोनों ही स्टार्स बेहतरीन डांसर्स माने जाते हैं, इसलिए ये सीन लोगों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित होगा.
वॉर 2 को 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा, यानी स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर. ऐसे में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की पूरी उम्मीद है.