पूनम सिन्हा को 5 साल तक नहीं थी सोनाक्षी-जहीर के डेटिंग की खबर, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मम्मी कैमरे पर झूठ मत बोलो’

Last Updated:December 19, 2025, 23:52 IST
पूनम सिन्हा ने खुलासा किया उन्हें ज़हीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते के बारे में कई सालों तक पता ही नहीं था. लेकिन उन्हें शक हो गया था क्योंकि सोनाक्षी अक्सर जहीर के लिए काम कर देती थीं. वह जहीर के लिए चाय की ट्रे लेकर आती थीं. उन्होंने कहां कि मां की नजर से कुछ नहीं छुपता. इतना ही नहीं, उनकी बातों से यह भी खुलासा हुआ कि सोनाक्षी जहीर के रिलेशनशिप के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा को भी उन्होंने ही बताया, सोनाक्षी ने नहीं.
ख़बरें फटाफट
पूनम सिन्हा से बात करते हुए फराह खान. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने पिछले साल जून में सात साल डेटिंग के बाद शादी की थी. अब सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने खुलासा किया कि उन्हें सोनाक्षी और जहीर के रिलेशनशिप के बारे में कई सालों तक कोई जानकारी नहीं थी, जिस पर सोनाक्षी ने तुरंत रिएक्ट किया. दरअसल, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ सोनाक्षी और जहीर के नए घर में व्लॉगिंग के लिए गई थीं. इस दौरान सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी मौजूद थी. फराह ने उनसे सोनाक्षी और जहीर के रिलेशनशिप के बारे में पूछा.
फराह खान ने पूनम सिन्हा से पूछा, “नेपाल तक तो बात फैल चुकी थी लेकिन आपको कब पता चला कि ये दोनों डेट कर रहे थे?” सोनाक्षी अपनी मां की बात सुनकर हंस पड़ी जब पूनम ने बताया कि उन्हें करीब पांच साल तक इस रिशलेशनशिप के बारे में कोई अंदाजा नहीं था. पूनम ने आगे बताया कि उन्हें बाद में तब पता चला जब सोनाक्षी और ज़हीर नॉर्दर्न लाइट्स देखने गए थे, उसी दौरान ज़हीर ने सोनाक्षी को प्रपोज किया.
जब फराह ने कहा कि दोनों इससे पहले ही कई सालों से डेट कर रहे थे, पूनम ने फिर दोहराया, “मुझे नहीं पता था!” इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी,’कैमरा पे झूठ मत बोलो. मम्मी, कैमरा पे झूठ मत बोलो. सबसे पहले आपको बताया था, आपने पापा को नहीं बताया!” इस पर माहौल हल्का हो गया और फराह समेत सभी लोग परिवार की इस नोकझोंक पर हंस पड़े.
सोनाक्षी सिन्हा करती थीं जहीर इकबाल के लिए काम
पूनम सिन्हा ने आगे कहा कि भले ही उन्हें उस वक्त औपचारिक रूप से नहीं बताया गया था, लेकिन उन्हें सोनाक्षी और ज़हीर के बीच कुछ चल रहा है इसका अंदाजा हो गया था. उन्होंने बताया कि सोनाक्षी ज़हीर के लिए ट्रे ले जाती थी या उसके लिए छोटे-छोटे काम करती थी, जिससे उन्हें शक हुआ कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि उससे ज्यादा कुछ है.
फराह खान के दिखा सोनाक्षी सिन्हा घर
फराह खान ने अपने व्लॉग में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के पूरे घर को अंदर से दिखाया. उनका सी फेसिंग घर काफी मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है. पूनम सिन्हा ने वीडियो में बताया कि उन्होंने फराह खान और दिलीप के घर में चंपारण मटन बनाया है. वहीं, फराह जहीर के लिए भुना हुआ चिकन लेकर गए थे.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 19, 2025, 23:52 IST
homeentertainment
पूनम को 5 साल तक नहीं थी बेटी के डेटिंग की खबर, सोनाक्षी बोलीं- ‘झूठ मत बोलो’



