दरिया बना राजस्थान का रेगिस्तान! मूसलाधार बारिश में बांधों की फूलने लगी सांसें, आज ही 15 लोगों की मौत
जयपुर. रविवार का दिन राजस्थान के लिए आफत की बारिश लेकर आया. आज राजस्थान के 5 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. राजस्थान के रेगिस्तान में आने वाले शहरों में भी मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला है. इतना ही नहीं आज ही दिन पूरे राजस्थान में पानी ने 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. आज ही के दिन भरतपुर जिले में एक साथ पानी में डूबने से 7 बच्चों की मौत हो गई है.
मूसलाधार बारिश में प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. इतना ही नहीं बांधों का भी दम फूल रहा है. जयपुर समेत कुल 5 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. आज ही के दिन 13 से ज्यादा मकानों के बहने की खबर भी सामने आई है. राजस्थान के उत्तर पूर्वी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भीषण बारिश देखने को मिल रही है.
1 ही दिन में 15 लोगों की मौतबता दें कि राजस्थान में हो रही आफत की बारिश में रविवार को ही 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है. भरतपुर जिले में 7 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं झुंझुनू जिले में भी 3 लोग पानी के कारण काल के गाल में समा गए हैं. करोली जिले में भी 1 व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई है. जोधपुर और बांसवाड़ा जिले में भी रविवार को 1-1 व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत की खबर सामने आई है. जयपुर के कनोता बांध में भी 3 बाइक सवारों के डूबने की खबर मिल रही है. इन युवकों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार मशक्कत कर रही हैं.
सवाई माधोपुर में 20 गांवों से टूट गया संपर्कबता दें कि रविवार को हुई जोरदार बारिश के कारण सवाई माधोपुर से जुड़े 20 गांवों से संपर्क टूट गया है. सीजन में अब तक 38 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान के कोटा शहर में अब तक 554 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो हर साल से 21 प्रतिशत अधिक है. इसके बाद भरतपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में बारिश से हाहाकार की स्थिति बन गई है.
कई साल बाद सूखी पड़ी नदियों में दिखा पानीबता दें कि राजस्थान की कई साल से सूखी पड़ी नदियों इस बारिश में उफान पर हैं. राजस्थान की लूणी नदी जो कई साल से सूखी थी उसमें भी पानी बह रहा है. राजस्थान की कई नदियां उफान पर हैं. साथ ही बांधों की भी सांसें फूलने लगी हैं. इस नदी में पानी आने के बाद राजस्थान के लोगों ने उसका स्वागत किया है. साथ ही आने वाले 24 घंटे में भी भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है.
Tags: Rajasthan news, Rajasthan rain
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 19:46 IST