लुटेरी दुल्हन! शादी करके पहुंची ससुराल, पिता की बीमारी का बनाया बहाना, ऐसे पैसे और गहने लेकर हो गई फरार

Last Updated:March 05, 2025, 18:35 IST
Pali Lootteri Dulhan News: राजस्थान के पाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद लोग जीवन की नई पारी शुरूआत करते हैं. लेकिन, पाली में तो नई नवेली दूल्हन ने कांड ही कर दिया. दुल्हन गहने और 5…और पढ़ेंX
लुटेरी दुल्हन
हाइलाइट्स
पाली में लुटेरी दुल्हन गहने और 50 हजार रुपए लेकर फरार.दलाल को 3.50 लाख देकर शादी की, दुल्हन रेलवे स्टेशन से गायब.पुलिस ने प्रियंका और इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पाली. आपकी शादी नहीं हो रही और आप भी किसी दलाल के चक्कर में आकर शादी कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपके घर पर भी लुटेरी दुल्हनियां पहुंच जाए. पाली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दलाल को 3.50 लाख देकर शादी तो कर ली, मगर पाली रेलवे स्टेशन से ही दुल्हन गहने और रूपए लेकर फरार हो गई. वहीं दुल्हा अपने परिवार के साथ अपना सिर पीटते रह गए. पाली के कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने शादी के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. उसने दलाल और एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने साढ़े तीन लाख रुपए दलाल को लेकर एक लड़की से शादी की थी. पिता के बीमार होने पर पत्नी को मिलवाने ले जा रहा था. लेकिन, लड़की रेलवे स्टेशन से गायब हो गई. वह रुपए और गहने भी ले गई. पुलिस इस तरह की शादी करवाकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है.
दलाल ने जाल में ऐसे फंसाया
कोतवाली थाना इलाके के खोड़िया बालाजी क्षेत्र में रहने वाले जितेन्द्र दास ने बताया कि वह पंजाब के भठिंडा में मिठाई की शॉप चलाता है. वहां जोधपुर के लूणी स्थित बिरामी के रहने वाले इरशाद अहमद उर्फ अकबर उर्फ जीतू मिठाई लेने के लिए आता-जाता रहता था. करीब एक महीने पहले इरशाद बुआ के घर आया और बोला कि यूपी, एमपी में उसके कई परिचित परिवार हैं, जहां जितेंद्र की शादी करा देंगे. उसकी बातों में आ गए और उसने शादी करवाने का खर्च करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताया. फिर 13 दिसम्बर 2024 को पाली के खोड़िया बालाजी क्षेत्र स्थित उसकी बुआ के यहां प्रियंका नाम की एक युवती और एक महिला और पुरुष को लेकर आया. जिन्होंने खुद को प्रियंका का माता-पिता बताया. उसने अपना घर उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित हम्मीदपुर बताया. इसके बाद प्रियंका से जितेंद्र की शादी करवाई गई. इस दौरान करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे.
इस तरह फरार हुई लुटेरी दुल्हनियां
इस पूरे मामले में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि 4 जनवरी 2025 को दलाल इरशाद का कॉल आया और बोला कि प्रियंका के पिता की तबीयत खराब है. इसलिए, उसे मिलवाकर ले आओ. जितेंद्र ट्रेन से प्रियंका को लेकर गया. 4 दिन तक वह बनारस में प्रियंका के घर रूका. वापस 8 जनवरी 2025 को ट्रेन से पाली के लिए रवाना हुए. आगरा रेलवे स्टेशन पर प्रिंयका टॉयलेट करने की बात कह कर गई. लेकिन, काफी देर बाद भी नहीं मिली. इस पर दलाल और प्रियंका के माता-पिता से संपर्क किया तो उन्होंने भी प्रियंका के घर नहीं आने की बात कही.
घर में रखी अलमारी चेक की तो उड़ गए होश
उसने सारी बात अपनी बुआ को बताया और घर में रखी अलमारी चेक की. जिसमें गहने और 50 हजार रुपए गायब मिले. रिपोर्ट में बताया कि तय साजिश के तहत शादी करवाने के नाम पर उसे ठगा गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रियंका और इरशाद के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. इस तरह शादी का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाने वाले दलालों के खिलाफ पुलिस जांच में जुटी हुई है.
First Published :
March 05, 2025, 18:35 IST
homerajasthan
दलाल के चक्कर में फंसकर कर ली शादी, ऐसे पैसे और गहने लेकर फरार हुई दुल्हन