रातभर जागी रशियन लड़की… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची खाटू श्याम, मंदिर पहुंचते ही बोली- मेरे साथ…

Last Updated:March 15, 2025, 18:08 IST
Jaipur Latest News: सोशल मीडिया पर एक रशियन लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर ब्लॉग बनाती दिख रही है. यह रशियन कोई और नहीं बल्कि वायरल गर्ल कोको है.
रशियन लड़की कोको पहुंची खाटू श्याम. (photo credit- indtagram_ @koko_kkvv
जयपुर. बाबा खाटू श्याम मंदिर दूर-दूर से भक्त आते हैं. देश ही नहीं विदेशों तक के लोग बाबा श्याम के दीवाने हैं. कोई भी श्रद्धालु दरबार से खाली हाथ नहीं लौटता. इसलिए ही बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक रशियन लड़की की, जो खाटू श्याम मंदिर पहुंची है. जिसके बाद वहां का एक वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रशियन लड़की का नाम कोको है और वह एक ब्लॉगर है. वायरल वीडियो में वह बता रही है कि मंदिर में मेरे साथ कैब का ड्राइवर भी गया था, जिसके कारण आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर सकी.
रशियन गर्ल कोको बाबा श्याम की बहुत बड़ी भक्त हैं. वह पहले भी कई बार खाटू दर्शन करने जा चुकी हैं. कोको के मुताबिक, उन्होंने बाबा से जब भी कुछ मांगा उनकी वह हर मनोकामना पूरी हुई है. वह अपनी वीडियो वायरल होने की पीछे कि वजह भी बाबा श्याम की कृपा बताती है. हाल ही में जो वीडियो उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह 2 महीने पुरानी है. वायरल वीडियो में वह काफी खुश दिख रही है और अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया के माध्यम से बता रही है कि वह पहली बार अकेले बाबा श्याम के मंदिर जा रही है.
साधु के साथ रहती थी जवान औरत, आश्रम में पहुंची महिला अफसर, नजारा देख मूंदी आंखें
वीडियो में कोको कह रही है कि मैं जयपुर रात को पहुंची और देर तक जागती रही फिर सुबह जल्दी उठ गई. जिसके बाद मैं तैयार हुई और जयपुर से खाटू जाने के लिए कार बुक की. जिसके बाद मुझे ड्राइवर ने खाटू छोड़ा, लेकिन ड्राइवर ने मेरे साथ मंदिर में चलने की बात कही. फिर मैंने खाटू के बाजार से चुनरी सबसे पहले खरीदी, फिर मिठाई की दुकान पर गई और पेड़े खरीदे. फिर मंदिर की तरफ गई, मेरे साथ ड्राइवर भी था जिसके वजह से मुझे मंदिर तक पहुंचने में काफी आसानी रही क्योंकि रास्ता बहुत कठिन था.
रशियन लड़की ने आगे बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद से एक पॉजिटिव शक्ति महसूस हुई. सोमवार होने की वजह से मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं थी. जिसके बाद एक गुलाब का फूल मुझे ड्राइवर ने दिया. फूल देने के बाद ड्राइवर अचानक गायब हो गया. बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद कुछ देर में ड्राइवर मिल गया. बताते चले ब्लॉगर कोको पहली बार जब खाटू आई थी तो उन्होंने बाबा श्याम से मनोकामना की थी कि अगर उनकी वीडियो वायरल हुई तो वह फिर से मंदिर माथा टेकने आएंगी. जिसके बाद उनकी आए-दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और अब कोको समय मिलते ही बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचती है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 18:08 IST
homerajasthan
रातभर जागी रशियन लड़की… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची खाटू श्याम मंदिर, और फिर…