Rajasthan
21 फरवरी से संत आग के बीच कर रहे तपस्या, सर्दी में भी कर चुके 33 दिन जल तपस्या

तपस्वी योगी सुरेश नाथ ने कहा कि अग्नि तपस्या की शुरुआत 21 फरवरी से की है जो 18 जून तक चलेगी. अग्नि तपस्या के दौरान गुरु गौरक्षनाथ का ध्यान करते हैं. मै पिछले 1 वर्ष से ऐसी ही तपस्या करते आ रहे हैं वो इस तरह की विभिन्न तपस्या 18 साल तक करते रहेंगे.