सैलून वाले ने दलित की कटिंग और दाढ़ी बनाने से किया इनकार, मच गया बवाल पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ?

Last Updated:March 16, 2025, 08:29 IST
Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सैलून मालिक ने दलित युवक की कटिंग और दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया. इस पर बवाल मच गया. जाने फिर क्या हुआ?
पुलिस गिरफ्त में सैलून मालिक और वीडियो वायरल करने का आरोपी.
हाइलाइट्स
सैलून वाले ने दलित की कटिंग करने से किया इनकार.पुलिस ने सैलून मालिक और वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार किया.दोनों आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज.
बीकानेर. बीकानेर जिले में एक दलित की कटिंग और दाढ़ी नहीं बनाना सैलून वाले को भारी पड़ गया. इस मामले को लेकर सैलून में बवाल मच गया और जोरदार बहस हो गई. बाद में इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही यह पुलिस के पास पहुंच गया. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सैलून मालिक और वीडियो वायरल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार यह मामला बीकानेर के जसरासर थाना इलाके के झाड़ेली गांव का है. वहां 13 मार्च को एक सैलून वाले ने दलित युवक हनुमान राम मेघवाल की कटिंग और दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया. इस पर हनुमान राम की सैलून मालिक किशनलाल नाई से बहस हो गई. इससे वहां हंगामा हो गया. इस बहस का वहां मौजूद भगीरथ जाट वीडियो बना लिया.
वीडियो सामने आते ही एक्शन मोड में आ गई पुलिसभगीरथ जाट ने बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. 14 मार्च को यह वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गया. इस पर पुलिस अलर्ट मोड पर आई और इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार ने सैलून मालिक और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.
दोनों आरोपियों को भेजा जेलबाद में पुलिस गांव पहुंची और आरोपी किशनलाल नाई तथा भगीरथ जाट को गिरफ्तार कर लिया. फिर 15 मार्च को उनको कोर्ट में पेश किया गया. वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. अब यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है. राजस्थान के विभिन्न इलाकों में इससे पहले भी छूआछूत और दलितों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
कई जगह दलित दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया जाताराजस्थान में आज भी कई जगह दलित दूल्हों को शादी में घोड़ी पर नहीं बैठने दिया जाता है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. नतीजतन कई बाद दलित दूल्हों की पुलिस प्रोटेक्शन में घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली जाती है. हालांकि अब बदलाव की बयार बहने लगी है. कई जगह सवर्ण जाति के लोग खुद आगे आकर इन घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 08:29 IST
homerajasthan
सैलून वाले ने दलित की कटिंग और दाढ़ी बनाने से किया इनकार, मच गया बवाल