सोते-सोते जल गई 2 सगी बहनें, कोई नहीं बचा पाया, माता पिता पहुंचे तब तक बेटियां लाश में बदल चुकी थी

Last Updated:December 10, 2025, 16:13 IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर इलाके के पीपलवाड़ा नदी गांव में दो सगी बहनें जिंदा जल गई. उनके घर में आग उस समय लगी जब दोनों बहनें सो रही थी. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. हर एक ग्रामीण की आंखें नम हो गई. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया लेकिन वे सुधबुध खो बैठे.
दोनों बहनों के साथ 15 बकरियां भी जिंदा जल गईं.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना इलाके में हुई दिल को दहला देने वाली घटना ने लोगों को रूला डाला. यहां के पीपलवाड़ा नदी गांव में एक छप्परपोश मकान में लगी भयानक आग में दो सगी बहनें जिंदा जल गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय दोनों बहनें सो रही थी. उसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग धधक उठी. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए. इनके माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. वे आए तब तक दोनों बेटियां दुनिया को अलविदा कह चुकी थी.
मलारना डूंगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा मंगलवार रात को पीपलवाड़ा नदी गांव में हुआ. हादसा गांव के रमेश नायक के घर पर हुआ. गांव में रमेश का छप्परपोश मकान है. मंगलवार रात को वह और उसकी पत्नी किसी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. एक छप्पर में उनकी दोनों बेटियां पूजा (15) और बिट्टू (8) अपनी बकरियों के साथ सो रही थी. इस छप्पर के पास में ही दूसरे छप्पर उनके दादा दादी और परिवार के अन्य लोग सो रहे थे.
परिजन और ग्रामीण कुछ नहीं कर पाएदेर रात को अचानक हुए बिजली के शार्ट सर्किट से छप्परपोश में आग लग गई और देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया. आग की लपटों की तपन महसूस होने पर परिवार के लोग जाग गए. लेकिन तब तक पूजा और बिट्टू जिस छप्पर में सो रही थी वह पूरी तरह से आग की लपटों घिर गया. उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे. सबने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. उनके सामने सामने ही दोनों बहनें वहीं जिंदा जल गई.
15 बकरियां, घरेलू सामान और बाइक भी जल गईंउनके साथ वहां बंधी 15 बकरियां, घरेलू सामान और बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मलारना डूंगर थाना पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. हालांकि दोनों बहनों के बुरी तरह से जली हुई हालत में मलारना डूंगर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. बाद में हादसे की सूचना उनके माता-पिता को दी गई. बेटियों की मौत की खबर से उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 16:13 IST
homerajasthan
सोते-सोते जल गई 2 सगी बहनें, कोई नहीं बचा पाया, तड़प-तड़प कर निकल गया दम



