आंखों में वही दमक, हेमा मालिनी सी चुलबुली मुस्कान, हमशक्ल ने रोमांटिक गाना रीक्रिएट कर बनाया दीवाना

आंखों में वही दमक, ऊपर से हेमा मालिनी सी चुलबुली मुस्कान, हमशक्ल ने रोमांटिक गाना रीक्रिएट कर बनाया दीवाना
नई दिल्ली: हेमा मालिनी भले फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी हमशक्ल चारुल उप्पल फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं और उनके स्टारडम को खूब भुना रही हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हिंदी गानों पर परफॉर्म करते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले फिल्म ‘जंजीर’ के गाने ‘दीवाने हैं दीवानों को’ पर परफॉर्म करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी नजाकत और चुलबुले हावभाव नौजवान हेमा मालिनी की याद दिला रहे हैं. गाना अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर फिल्माया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
आंखों में वही दमक, ऊपर से हेमा मालिनी सी चुलबुली मुस्कान, हमशक्ल ने रोमांटिक गाना रीक्रिएट कर बनाया दीवाना




