National

दिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों लोगों को चुकानी पड़ी कीमत, 46 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की मार – traffic police issued 7400000 challans and notices recover rupees 460000000 as penalty latest news

Agency:पीटीआई

Last Updated:February 11, 2025, 22:05 IST

Delhi Traffic News: दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चलाती रहती है, ताकि यातायात उल्‍लंघन के मामलों को कम से कम किया जा सके. इसके बावजूद ट्रैफिक वॉयलेशन के लाखों मामले सामने आते हैं. आखिरकार आमलोगों…और पढ़ेंदिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों लोगों को चुकानी पड़ी कीमत

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 46 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि वसूली है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा की चाक चौबंद व्‍यवस्‍था रहती है. ट्रैफिक को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जाती है, ताकि आमलोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्‍सर जागरुकता अभियान चलाया जाता है. बता दें कि रोड एक्‍सीडेंट के मामले में भारत का नाम काफी ऊपर है. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रैफिक वॉयलेशन के लाखों मामले हर साल सामने आते हैं. दिल्‍लीवालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. साल 2024 मे भी दिल्‍ली वासियों को करोड़ों रुपये चुकाने पड़े हैं. गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में इसको लेकर जानकारी दी है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में दिल्‍ली ट्रैफिक वॉयलेशन को लेकर बड़ी जानकारी मुहैया कराई. उन्‍होंने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में 74 लाख से अधिक चालान और नोटिस जारी करके 46 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाए हैं. विभिन्न श्रेणियों में यातायात उल्लंघनों की संख्या के बारे में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दल्‍ली पुलिस ने साल 2024 में विभिन्न अपराधों के लिए ट्रैफिक वॉयलेशन के संबंध में कुल 23.09 लाख चालान और 51.41 लाख नोटिस जारी किए. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने उल्‍लंघन करने वालों से 46.29 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूले हैं.

दिल्‍ली में हो रहा था बड़ा खेल, रातों-रात कोई कंगाल तो कोई मालामाल, जब खुली पोल तो सबके उड़ गए होश

चालान और नोटिस में फर्कदिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, चालान ट्रैफिक कर्मियों द्वारा मौके पर ही जारी किए जाते हैं, जबकि नोटिस ट्रैफिक उल्लंघन का पता लगाने वाले कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाते हैं. पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 213 करोड़ रुपये 2020 में वसूले गए थे, जब पुलिस ने 10.99 लाख चालान और 85.94 लाख नोटिस जारी किए थे. इसके बाद साल 2021 में 13.23 लाख चालान और 66.03 लाख नोटिस के साथ 98.45 करोड़ रुपये, 2022 में 14.69 लाख चालान और 59.87 लाख नोटिस के साथ 74.46 करोड़ रुपये, 2024 में 46.29 करोड़ रुपये और 2023 में 17.26 लाख चालान और 56.53 लाख नोटिस के साथ 40.31 करोड़ रुपये वसूले गए.

ट्रैफिक उल्‍लंघन की वजहेंकेंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय ने लोकसभा को बताया कि दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि शहर में यातायात उल्लंघनों में वृद्धि के पीछे मुख्य कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की संख्‍या में वृद्धि, यात्रियों के बीच जागरूकता की कमी और दिल्ली पुलिस द्वारा नियमों को सख्ती से लागू करना है. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने मेहनती ड्राइविंग और सड़क की समझ के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें अन्य बातों के साथ-साथ स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम जैसे अभियान शामिल हैं. यात्रियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा और दुर्घटना की रोकथाम पर ड्राइवरों और यातायात पुलिस अधिकारियों दोनों का प्रशिक्षण और नियमों को कड़ाई से लागू करना शामिल हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 11, 2025, 21:54 IST

homedelhi-ncr

दिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों लोगों को चुकानी पड़ी कीमत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj