अजब भाइयों की गजब करतूत, जमीन के लिए पाकिस्तान रह रहे भाई को जीते जी मार डाला, ‘साजिश’ देखकर रह गया सरपंच

Last Updated:March 22, 2025, 11:56 IST
Jaisalmer News : भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है. यहां तीन भाइयों ने जमीन के लिए अपने चौथे भाई को कागजों में मार डाला. गांव के सरपंच का दावा कि है इनका …और पढ़ें
मगरा सरपंच मोहम्मद खान का दावा है कि इन भाइयों में जिस भाई का डेथ सर्टिफिकेट बनवाया है वह जिंदा है और पाकिस्तान में है.
हाइलाइट्स
जैसलमेर में तीन भाइयों ने जिंदा भाई का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया.30 साल से पाकिस्तान में रह रहे भाई की जमीन बेच दी गई.सरपंच ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
जैसलमेर. जमीन के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर लेता है. वह अपनों का खून तक बहा देता है. कई बार अपनों को जीते जी ही मार डाल दिया जाता है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के बॉर्डर इलाके में स्थित जैसलमेर जिले में सामने आया है. यहां भाई के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए तीन भाइयों ने उसे जीते जी मार डाला. उन्होंने फर्जीवाड़ा कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. बाद में उसके हिस्से की जमीन बेच डाली. अब इस मामले को लेकर गांव के सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.
जमीन के लिए भाई का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का यह मामला जैसलमेर के बईया के गाले की बस्ती में आया है. यहां तीन भाइयों ने अपने जिंदा भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. गांव के सरपंच का दावा है कि इन भाइयों में जिस भाई का डेथ सर्टिफिकेट बनवाया है वह जिंदा है और वर्तमान में पाकिस्तान में है. वह आज से 30 साल पहले भारत छोड़कर पाकिस्तान चला गया था.
सरपंच का दावा महिला की मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी कर बनाया गया हैइस मामले को लेकर मगरा सरपंच मोहम्मद खान ने जैसलमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इस मामले में शामिल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है. सरपंच मोहम्मद खान ने आरोप लगाया है कि गांव की एक महिला की 21 जून 2021 को मृत्यु हुई थी. उसके मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी कर उर्स खान नामक व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया गया.
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में बेजा फर्जीवाड़ा किया गया हैउर्स खान 30 साल पहले पाकिस्तान चला गया था और वह अभी भी जीवित है. उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर उसके 3 भाइयों ने जमीन का नामांतरण करवाया. प्रधानाध्यापक की मुहर को प्रधानाचार्य में बदलकर विक्रम सिंह और ओम प्रकाश की ओर से फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया. भाइयों ने अपने भाई के हिस्से की जमीन को किसी दूसरे शख्स को बेच दिया. उस शख्स ने उस जमीन को आगे एक प्राइवेट कंपनी को बेच दिया. बहरहाल जिंदा शख्स के मृत्यु प्रमाण पत्र का यह मामला खासा चर्चा में है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 11:56 IST
homerajasthan
अजब भाइयों की गजब करतूत, जमीन के लिए पाकिस्तान रह रहे भाई को जीते जी मार डाला