47 साल बाद लौट रहा तबाही का मंजर! तूफान से घबराई सरकार… स्कूल-कॉलेज, दफ्तर में ताले, कई शहरों में भी लॉकडाउन
हाइलाइट्स
ताइवान की सरकार ने एहतियातन बड़े कदम उठाए हैं.कई शहरों को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया गया है.47 साल बाद ताइवान में बड़ा तूफान लौटने जा रहा है.
नई दिल्ली. पूर्वी एशियाई देश ताइवान की सरकार इस वक्त डरी हुई है. उसने बुधवार को राजधानी ताइपे सहित देश के एक बड़े हिस्से में सभी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज से लेकर शेयर बाजार तक सब बंद कर दिया है. सरकार को यह डर है कि आज से 47 साल पहले यानी साल 1977 में मची तबाही एक बार फिर देश में ना लौट आए. दरअसल, मौसम के पूर्वानुमानों में यह साफ-साफ बताया जा रहा है कि ये एक समुद्री तूफान है, जो बड़ी तबाही मचा सकता है. कहा गया कि क्रैथॉन के तट पर तूफान की बड़ी लहरें उठेंगी और मूसलाधार बारिश भी होगी. ताइवान की काऊशुंग की सरकार ने लोगों को घर पर रहने और समुद्र, नदियों और पहाड़ों से दूर रहने की सलाह दी है.
सरकार ने 1977 के तूफान थेल्मा जैसा मंजर फिर से देखने को मिलने की चेतावनी दी है. तब समुद्री तूफान की चपेट में आने से ताइवान में 37 लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं इस घटना में 2.7 मिलियन की आबादी वाले शहर को तबाह कर दिया था. ताइवान में अक्सर तूफान आते रहते हैं, लेकिन वे आमतौर पर प्रशांत महासागर के सामने पहाड़ी और कम आबादी वाले पूर्वी तट पर आते हैं. इस बार यह तूफान क्रैथॉन द्वीप के समतल पश्चिमी मैदान पर आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:- इजरायल पर डबल अटैक, इधर ईरान ने आसमान से बरसाए रॉकेट-मिसाइल, उधर आतंकियों ने 8 को मार दिया
बड़े-बड़े शहरों को खतराताइवान के मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार की सुबह काऊशुंग और उसके पड़ोसी शहर ताइनान के बीच तूफान आने का अनुमान है. जिसके बाद यह पश्चिमी तट से होते हुए राजधानी ताइपे की ओर बढ़ेगा. ताइवान के सभी शहरों में बुधवार को एक दिन की छुट्टी घोषित की. बताया गया कि ताइवान में दर्जनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ घरेलू उड़ानें भी दिन भर के लिए रद्द कर दी गई हैं.
तेज हवाओं और बारिश का खतरामौसम प्रशासन ने कहा कि तूफान कमजोर पड़ गया है, लेकिन तूफानी लहरों और तेज हवाओं और बारिश का खतरा बना हुआ है. यह धीरे-धीरे ताइवान के तट की ओर बढ़ रहा है. साल की शुरुआत में टाइफून गेमी के काफी गंभीर होने के कारण इस बार हर कोई अधिक सतर्क और तैयार है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने 38 हजार जवानों को तूफान से निपटन के लिए स्टैंडबॉय पर रखा है.
Tags: International news, Weather forecast, World news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 09:20 IST