National

स्‍कूल प्रिंसिपल क्‍लासरूम में ही कर रहे थे बड़ा कांड, देखते ही बच्‍चों ने घर की तरफ लगा दी दौड़, फिर महाकांड – school principal drink alcohol inside classroom students rushed home called parent tragic end

नांदेड़ (महाराष्‍ट्र). स्‍कूल में बच्‍चों को सिर्फ पढ़ाया ही नहीं जाता है, बल्कि उन्‍हें संस्‍कारवान भी बनाया जाता है. समाज में कैसा व्‍यवहार हो इसको लेकर भी जागरूक किया जाता है. सवाल यह है कि यदि ये सब सिखाने वाले गुरुजी का आचरण ही निचले दर्जे का हो तो फिर छात्र क्‍या करे? महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. स्‍कूल प्रिंस‍िपल ने क्‍लासरूम में शराब पीनी शुरू कर दी. छात्रों ने उन्‍हें ऐसा करते हुए देख लिया. वे दौड़ते-भागते घर पहुंचे और माता-पिता को इसके बारे में जानकारी दी. देखते ही देखते यह बात हर तरफ फैल गई. घटना के अगले दिन स्‍कूल में दारू पीने के आरोपी प्रिंसिपल का शव उनके घर में मिला, जिससे सनसनी फैल गई.

जानकारी के अनुसार, नांदेड़ जिले के लिंबोटी गांव में एक सनसनीखेज घटन सामने आई है. 55 साल का एक स्कूल प्रिंसिपल क्‍लासरूम में शराब पीते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद उनका शव घर से ही बरामद किया गया. यह घटना गुरुवार (19 दिसंबर) को लोहा तालुका में स्थित मालाकोली गांव में उनके घर पर हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक प्रिंसिपल जिला परिषद स्कूल का प्रभारी था. बुधवार (18 दिसंबर) की सुबह कथित तौर पर एक कक्षा में शराब पी रहा था. कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल को ऐसा करते हुए देख लिया. वे तुरंत अपने घर पहुंचे और अपने माता-पिता को सूचित किया. उनके माता-पिता ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई.

जिसका डर था वही हुआ…इस राज्‍य के 30 में से 26 जिलों पर संकट के बादल, समंदर की दहाड़ बाकी, IMD ने किया खबरदार

वीडियो वायरल होने पर बढ़ा मामलाघटना की जानकारी ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई और उन्होंने तीन शिक्षकों को जांच के लिए स्कूल भेजा. वहां पहुंचने पर उन्होंने प्रिंसिपल को नशे की हालत में पाया और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे. ग्रामीणों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इससे मामला और बढ़ गया. प्रिंसिपल उसी शाम मालाकोली स्थित अपने घर लौट आए. हालांकि, गुरुवार (19 दिसंबर) की सुबह उनके परिवार ने उन्हें अपने कमरे में लटका हुआ पाया. पुलिस को संदेह है कि पब्लिक रिएक्‍शन के डर से उसे अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा चरम कदम उठाना पड़ा होगा.

पुलिस ने शुरू की जांचमालाकोली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी है. पुलिस को संदेह है कि प्रिंसिपल ने खुद ही जान दी है. हालांकि, उनके परिवार, स्कूल स्टाफ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बयान दर्ज करने के बाद ही सटीक कारणों का पता चलेगा. इस घटना से हर तरफ हंगामा मच गया है.

Tags: Maharashtra News, National News

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 23:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj