गजब, इन 5 फूलों में छिपा है हेल्थ का सीक्रेट, औषधीय गुणों से लबरेज कई परेशानियों में अमृत, मिलते हैं लाजवाब फायदे
Health Benefits of Flowers: बगिया में खिले जितने आपके मन को खुशनुमा अहसास दिलाता है, इनमें से कई आपकी हेल्थ को भी परफेक्ट बना सकता है. अगर आप फूलों के शौकीन हैं और अक्सर अपने बगिया में इसे लगाते हैं तो अब से इसका सेहत के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ फूल आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं.इन फूलों में औषधीय गुण होते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. इसलिए अगर आप चाहें तो सूप और सलाद जैसी चीजों में इन फूलों का इस्तेमाल करके अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं.आइए जानते हैं कि किन-किन फूलों का इस्तेमाल आप अपनी सेहत के लिए कर सकते हैं.
गुलाब के फूलगुलाब की कई किस्में घरों में आसानी से देखने को मिल जाती हैं. गुलाब के फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसका सेवन करके आप डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं.इसके साथ ही गुलाब के फूलों के सेवन से आप खुद को रिलेक्स रखने में भी कामयाब हो सकते हैं.
लैवेंडर के फूलबहुत लोग घर को महकाने के लिए लैवेंडर के पौधों को घर में लगाते हैं. लैवेंडर के फूलों में कई औषधीय तत्व मौजूद होते हैं, जिनको आप सूखे मसाले, चाय जैसी चीजों में मिक्स करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लैवेंडर के फूलों का सेवन करके आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य को हमेशा बेहतर बनाए रख सकते हैं. इससे चिंता, बेचैनी और अवसाद को कम किया जा सकता है.
गुड़हल के फूलगुड़हल के फूल आमतौर पर हर घर में पाए जाते हैं. लेकिन गुड़हल के फूलों में तमाम तरह के मेडिसिनल एलीमेंट्स पाए जाते हैं. ऐसे में गुड़हल के फूलों का सेवन आप चाय, सलाद और जैम जैसी चीजों के जरिए कर सकते हैं. जो दिल को स्वस्थ रखने और ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
कैमोमाइल के फूलकैमोमाइल के फूलों में भी कई तरह के औषधीय तत्व होते हैं, जिसकी वजह से कई आयुर्वेदिक दवाईयों और जड़ी-बूटियों में भी इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. कैमोमाइल के फूलों को भी आप चाय जैसी चीजों के जरिए डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. कैमोमाइल स्ट्रेस और एंग्जाइटी के स्तर को कम करके गहरी नींद लेने में मददगार हो सकता है.
पैंजी के फूलपैंजी के फूल भी आपके लिए बेस्ट हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकते हैं. पैंजी के फूल आमतौर पर सर्दियों के मौसम में खिलते हैं. पैंजी फ्लावर्स एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से भरपूर होते हैं. जो शरीर को सूजन और तमाम तरह की बीमारियों से दूर रखने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-OMG : इस सफेद सीड्स में तो अमृत रस के सारे गुण हैं मौजूद! 1-2 कौन कहे, 15 से ज्यादा बीमारियों के लिए है काल
इसे भी पढ़ें-दिमाग को अपंग बना सकता है शीशे का एक्सपोजर, ऐसी बीमारी होगी कि रूह कांप जाएगा, कैसे करे जीवन से लेड को अलग
Tags: Health, Health tips
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:25 IST