Rajasthan
कोटा के तिकड़ी ज़ोन का खुला राज! जहां हर कदम पर मिलती है पढ़ाई की पॉवर

Kota Coaching Hub: कोटा का तिकड़ी ज़ोन देश का सबसे मजबूत स्टूडेंट इकोसिस्टम माना जाता है, जहां 100 मीटर के दायरे में कोचिंग संस्थान, हॉस्टल, लाइब्रेरी, कैफे, मेडिकल सुविधाएं और स्टडी-सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध हैं. यह कॉम्पैक्ट स्ट्रक्चर छात्रों को एक केंद्रित वातावरण देता है, जहां हर चीज पढ़ाई केंद्रित होती है, इसलिए इसे सबसे प्रभावी स्टडी ज़ोन कहा जाता है.



