52 साल से बिना खाना खाए जिंदा रहने वाली महिला की चौंकाने वाली कहानी

Last Updated:April 02, 2025, 12:44 IST
अगर कोई एक दिन खाना न खाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है. लेकिन वियतनाम में एक ऐसी महिला है, जिसने 52 सालों से कुछ खाया नहीं, बल्कि वो सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा है. यकीन मानिए, 77 साल की महिला की ये सच्…और पढ़ें
उम्र 77 साल और 52 सालों से कुछ नहीं खाई महिला. (Photo- Social Media)
क्या कोई 52 साल तक खाना छोड़कर सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा रह सकता है? यह सुनकर ही हैरानी होती है. लेकिन ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वियतनाम के क्वांग बिन्ह प्रांत के लोक निन्ह गांव में रहने वाली 77 साल की महिला बुई थी लोई (Bui Thi Loi) ने ऐसा ही कुछ कारनामा किया है. इनकी कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि 77 की उम्र में भी वो चुस्त-दुरुस्त दिखती हैं. उनका दावा है कि उन्होंने पिछले 52 साल से एक दाना तक नहीं खाया. सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक ही उनकी जिंदगी का सहारा है. ये अजीब कहानी तब शुरू हुई, जब 1963 में उनके ऊपर बिजली गिरी और इसके बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.
बताया जाता है कि उस वक्त बुई थी लोई और कुछ दूसरी महिलाएं पहाड़ पर चढ़ रही थीं, ताकि युद्ध में घायल सैनिकों का इलाज कर सकें. तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली का एक जोरदार झटका लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़ीं. जान तो बच गई, लेकिन कुछ ठीक नहीं रहा. होश आने के बाद कई दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं खाया. ऐसे में अन्य महिलाओं ने उन्हें मीठा पानी पिलाना शुरू किया. कुछ सालों तक परिवार और दोस्तों के कहने पर उन्होंने फल खाए, लेकिन उन्हें कभी भूख नहीं लगी. फिर 1970 में उन्होंने ठोस खाना हमेशा के लिए छोड़ दिया और अब सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक से ही उनकी जिंदगी चलती है. उनके फ्रिज और फ्रीजर में खाने की कोई चीज नहीं, बस पानी और मीठी ड्रिंक्स की बोतलें भरी पड़ी हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि बुई थी लोई का कहना है कि खाने की खुशबू से उन्हें उल्टी जैसा महसूस होता है. अपने बच्चों को पालते वक्त वो खाना बनाती थीं, लेकिन खुद कभी नहीं खाती थीं. अब बच्चे बड़े होकर कमाने के लिए बाहर चले गए और उनकी रसोई धूल खा रही है. उनकी इस अजीब आदत की वजह से वो अपने बच्चों को दूध भी नहीं पिला सकीं. उन्हें दूसरों से मदद लेनी पड़ी.
डॉक्टर हमेशा कहते हैं कि सेहत के लिए संतुलित खाना जरूरी है, लेकिन बुई थी लोई की ये पानी वाली डाइट उन्हें तंदुरुस्त और एनर्जी से भरा रखती है. वियतनाम-क्यूबा फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के पोषण विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी शरीर को फटाफट एनर्जी देती है और पाचन तंत्र को चलाने में मदद करती है. लेकिन वो चेतावनी भी देते हैं कि ज़्यादा कोल्ड ड्रिंक से मोटापा, डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियां हो सकती हैं. फिर भी, बुई थी लोई का दावा है कि वो पूरी तरह ठीक हैं. सोशल मीडिया पर महिला की ये कहानी वायरल हो गई. हालांकि, ऐसे अजीब दावा करने की बातें कोई नई नहीं हैं. इससे पहले एक 80 साल के किसान थाई नगोक ने कहा था कि वो 60 साल से नहीं सोए हैं. लेकिन इन दोनों ही मामलों में वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं. सिर्फ गवाहों की बातें ही इसका आधार हैं. बुई थी लोई की ये रहस्यमयी जिंदगी अब हर तरफ चर्चा में है, और लोग हैरान हैं कि आखिर कोई इंसान 52 साल तक सिर्फ पानी और ड्रिंक पर कैसे जिंदा रह सकता है.
First Published :
April 02, 2025, 12:44 IST
homeajab-gajab
52 साल से नहीं खाया, पानी और कोल्ड ड्रिंक पर जिंदा है महिला, होश उड़ा देगा सच!