‘गंगा की सौगंध’ की चल रही थी शूटिंग, डायरेक्टर ने नदी के ऊपर बताया ऐसा सीन, डर गए थे अमिताभ बच्चन

Last Updated:November 27, 2025, 06:11 IST
अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं. उनके क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन आ रहा है. बिग बी ने अपने क्विज शो में फिल्म गंगाा की सौगंध से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उस समय वह बहुत डर गए थे, जब उनसे ऋषिकेश में गंगा नदी के ऊपर घोड़े पर सवार होकर जाने के लिए कहा गया. इस दौरान डर के मारे अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो गई थी.
अमिताभ बच्चन ने टीवी शो केबीसी 17 में सुनाया दिलचस्प किस्सा.
नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अक्सर शो में अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से बताते रहते हैं. अब उन्होंने ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म को लेकर दिलचस्प घटना के बारे में बताया है. अपने दौर के ‘एंग्री यंग मैन’ रहे बिग बी उस समय डर गए थे, जब उन्हें गंगा नदी के ऊपर बने पुल पर घोड़ा दौड़ाने के लिए कहा गया. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स ने बुधवार को एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें सुदेश लेहरी और कीकू शारदा शो में मेहमान बनकर पहुंचे.
‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘एक सीन था, जो ऋषिकेश में शूट किया गया था. हमारे निर्देशक ने कहा कि तुम घोड़े पर बैठकर उस पुल को पार करोगे और मैंने नीचे गंगा नदी को देखा, तो तुरंत गंगा मइया की आरती गाने लगाया. आरती गाते-गाते मैंने घोड़े को लात मार दी. वह दौड़ा और पुल पार कर गया. मैं बच गया.’
शो में पहुचेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेंबर्स
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट एपिसोड में जहां कीकू शारदा और सुदेश लहरी नजर आएंगे, वहीं अगला एपिसोड वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों की मेजबानी करेगा. इस एपिसोड में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार शामिल होंगे.
मजेदार होगा केबीसी का अगला एपिसोड
यह एपिसोड क्रिकेट और क्विज को एक साथ लाने जा रहा है. दर्शक मस्ती भरे पलों, मैदान से जुड़े किस्सों, टीम की कैमिस्ट्री, और खिलाड़ियों व शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बीच होने वाली दिलचस्प बातचीत का आनंद ले सकेंगे. यह एपिसोड भारत की ‘वीमेन इन ब्लू’ के गर्व और शक्ति का जश्न भी मनाएगा. हालांकि, टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना इस एपिसोड से गायब रह सकती हैं.
‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर किया था. कमल हासन भी फिल्म का हिस्सा थे और मूवी का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया था. साल 2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 27, 2025, 06:11 IST
homeentertainment
डायरेक्टर ने नदी के ऊपर बताया ऐसा सीन, डर गए थे अमिताभ बच्चन



