Rajasthan
अकेले शुरू किया मिशन, आज पूरा शहर बना रहा है विष्णु भारतेश की मिसाल!

Vishnu Bhartesh Cleanliness Journey: विष्णु भारतेश की स्वच्छता यात्रा एक दशक लंबा प्रेरणादायक मिशन है, जिसमें उन्होंने अकेले शुरुआत कर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. उनके प्रयासों ने न सिर्फ गंदगी कम की, बल्कि हजारों लोगों को इस अभियान से जोड़ दिया. यह कहानी बताती है कि व्यक्तिगत संकल्प कैसे बड़े बदलाव की नींव रख सकता है.



