कॉलेज इवेंट में गाना गा रही थी सिंगर, ऊपर से उड़ती आई पानी की बोतल और हाथ पर लगी, बोलीं- ‘इससे होगा क्या?’
मुंबई. सिंगर सुनिधि चौहान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी लाइव इवेंट के बीच ऑडियंस में से किसी ने उनके ऊपर पानी की बोतल फेंक दी. इस पर वह अपनी प्रतिक्रिया भी देती हुईं नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने देहरादून के एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में हुए सुनिधि चौहान की लाइव परफॉर्मेंस की शेयर की है. क्लिप में सुनिधि काफी डरी हुईं नजर आ रही हैं. बोतल उनके हाथ पर लगकर नीचे गिरी थी.
सुनिधि चौहान ने लाइव परफॉर्मेंस को फिर जारी रखा. हालांकि वह बोतल फेंकने वाले को ढूंढती हुईं नजर आईं. उन्होंने चारों ओर देखते हुए भी अपना हाथ अपने सीने पर रखा. कुछ देर बाद सुनिधि ने कहा, “ये क्या हो रहा है? बोतलें फेंकने से क्या होगा? ये बताओ. है ना? इससे होगा क्या? रुक जाएगा? क्या तुम वो चाहते हो?” सभी ने एक आवाज में चिल्लाकर कहा, ‘नहीं’.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 15:20 IST