कंकाल ने खोला प्रेम कहानी का ‘राज’, 2 साल पहले दबा दी गई थी आवाज, जानें पहेली सुलाझकर भी क्यों उलझी है पुलिस?

Last Updated:April 06, 2025, 10:49 IST
Jodhpur News : फलोदी जिले की देचू पुलिस ने एक कंकाल से पुरानी प्रेम कहानी का राज उजागर किया है. प्रेम प्रसंग के फेर में दो साल पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने उसे मार तो दिया लेकिन राज दफन नहीं क…और पढ़ें
पुलिस ने इस मामले में दो सरकारी टीचर्स को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
जोधपुर में कंकाल से प्रेम कहानी का राज खुला.जितेन्द्र राज की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी.पुलिस ने दो सरकारी टीचर्स को गिरफ्तार किया.
जोधपुर. जोधपुर से सटे फलोदी जिले के देचू में पुलिस ने एक कंकाल से प्रेम कहानी का राज खोला है. करीब सवा साल पहले मिले इस कंकाल से जो राज सामने आया है उसे देखकर पुलिस हैरान है. हालांकि मोटे तौर इस प्रेम कहानी के तार पुलिस ने सुलझा लिए हैं अब बस उन्हें आपस में जोड़कर मुख्य किरदार तक पहुंचना बाकी है. पुलिस इस प्रेम कहानी के बिखरे तारों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. उसे उम्मीद है कि जल्द ही इन तारों के जोड़ने से पूरा राज रोशन हो जाएगा. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार देचू इलाके में दो साल पहले एक युवक जितेंद्र राज की हत्या कर दी गई थी. यह युवक लंबे समय से लापता था. युवक के पिता चूरू निवासी जुगराज ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जितेन्द्र राज को खूब तलाश किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. आखिरकार 2023 में पुलिस को एक शख्स का कंकाल मिला. पुलिस ने उस कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया थाकंकाल का डीएनए लिया गया. फिर उसका जितेन्द्र राज की गुमशुदगी दर्ज कराने वाले शख्स से डीएनए सेम्पल लेकर उससे मिलान किया गया. डीएनए मिलान होने से यह तय हो गया कि यह कंकाल जितेन्द्र राज का है. पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया. तब सामने आया की उसकी हत्या की गई थी. हत्या का कारण लव अफेयर रहा है. उसके बाद इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.
जितेन्द्र राज का मोबाइल प्राइवेट बस में मिला थाजांच के दौरान पुलिस को जितेन्द्र राज का मोबाइल जैसलमेर जाने वाली एक प्राइवेट बस में मिला था. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस मामले में दो सरकारी टीचर्स को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला और एक पुरुष है. गिरफ्तार किए गए टीचर्स में ममता मीणा जयपुर की रहने वाली है. वह फिलहाल नागौर में पोस्टेट है. दूसरा टीचर जयकरण जयपुर के मनोहरपुरा का रहने वाला है. वह जयपुर जिले के ही सगरा में पदस्थापित है.
जितेन्द्र राज की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थीपुलिस की जांच में सामने आया है कि जितेन्द्र राज की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. पुलिस कंकाल के डीएनए टेस्ट के जरिये आरोपियों तक तो पहुंच गई है लेकिन अभी इस बात का खुलासा होना बाकी है कि इस प्रेम कहानी के हीरो और हिरोइन कौन थे? क्या जितेन्द्र राज के किसी से प्रेम संबंध थे या फिर वह किसी के प्रेम संबंधों में आड़े आ रहा था? पुलिस अब अगले स्टेप में इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 10:49 IST
homerajasthan
कंकाल ने खोला प्रेम कहानी का ‘राज’, 2 साल पहले दबा दी गई थी आवाज