The slogan ‘Quit India’ was given by Yusuf Mehar Ali, not Mahatma Gandhi, know who he was | ‘भारत छोड़ो’ का नारा महात्मा गांधी ने नहीं यूसुफ मेहर अली ने दिया था, जानिए कौन थे वे
नई दिल्लीPublished: Aug 11, 2023 02:03:33 pm
यूसुफ मेहर अली भारत के प्रमुख स्वाधीनता संग्राम सेनानियों में से एक थे। मेहर अली महात्मा गांधी के अहिंसक प्रतिरोध और सामाजिक समानता के दर्शन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने ही भारत छोड़ो का नारा दिया था।
मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला ओवैसी ने कहा कि हमारे गृह मंत्री ने कल भारत छोड़ो कहा। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो शाह वो भी नहीं बोलेंगे। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में भारत छोड़ो पर चर्चा हो रही है। इस दिन ना सिर्फ देश की आजादी की खुशी बल्कि देश के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के समर्पण और कुर्बानी को भी याद किया जाता है। बहुत कम लोग ही जानते है कि अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ों का नारा महात्मा गांधी ने नहीं बल्कि किसी और शख्स ने दिया है। देशभक्त यूसुफ मेहर अली ने सबसे पहले यह नारा दिया था। आइए जानते है इनके बारे में।