IND-PAK मैच में महिला पुलिस ने फैंस को जड़ा थप्पड़, फिर क्या हुआ…देखें VIDEO

IND vs PAK Match Viral Video : शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप का हाईवोल्टेज मैच हुआ था. इसमे इंडिया ने फैंस का दिल तो जीता, लेकिन एक घटना की वीडियो ने सबको हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी और फैंस के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टैंड में बैठे एक आदमी और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच मारपीट होती दिख रही है, हालांकि लड़ाई किस वजह से हुई, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है. वहीं, हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भीड़ को हस्तक्षेप करना पड़ा.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में महिला पुलिसकर्मी स्टेडियम की भीड़ में बैठे एक शख्स को किसी बात पर डांटते हुए दिख रही है. उसपर लड़का भी उसको कुछ इशारा कर देता है, जिसपर वह अपना आपा खो बैठती है और गुस्से में शख्स को थप्पड़ मार देती है. जिससे शख्स और भी क्रोधित हो गया. उसने उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोक दिया. वहीं, महिला पुलिसकर्मी को और भी मारने की कोशिश करते दिखती है.
Fight between police officer and audience during ind vs pak match pic.twitter.com/jp0742HqzW
— S. (@mochacoldcoffee) October 15, 2023
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर नेटिजंस का मिला जुला प्रतिक्रिया रहा है. सभी यूजरों ने दोनों की व्यवहार पर नराजगी जताई है. यहां कुछ दिलचस्प कमेंट शेयर किया जा रहा है आप देखें-

कुछ दिलचस्प कमेंट
IND vs PAK: हर मिनट Swiggy को मिला पर 250 बिरयानी का ऑर्डर, कंडोम की खरीदारी देख कंपनी ने दिया मजेदार कमेंट
उधर, मैच की बात करें, तो भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन किया और कप्तान रोहित शर्मा की 86 रन की आतिशी पारी के बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की. कप्तान रोहित ने फिर एक तूफानी पारी खेली और 63 गेंदों पर 86 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए.
.
Tags: India Vs Pakistan, Latest viral video, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 21:56 IST