Rajasthan
इस युवक के 7 बार काट चुका है सांप, अब काटा तो जाएगी मौत, सपने में दी चेतावनी

पीड़ित विकास ने बताया कि चित्रकूट हनुमान जी के दर्शन कर 30 मई को गांव आया था. इस दौरान 2 जून रविवार की रात करीब 8 बजे टॉयलेट जाते समय सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजन नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के बाद ठीक हो गया. लेकिन उसके अगले दिन शनिवार 9 जून को सांप ने फिर से काट लिया इस घटना के बाद परिवार के सदस्य भी भयभीत हो गए.