इस घर के पीछे पड़ा सांप, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, बाप-बेटे की मौत से उड़ी गांव वालों की नींद
रिपोर्ट- मोहित शर्मा
करौली: राजस्थान के करौली का मांची गांव इन दिनों सांप के खौफ से जूझ रहा है. जब से यहां एक पिता – पुत्र की सांप के काटने से मौत हुई है तभी से सांप के नाम से गांव के लोग खौफ में हैं. फिलहाल पूरे गांव में सांप के नाम से ही डर का माहौल बना हुआ है. खास बात यह है कि इस गांव में सांप भी एक ही परिवार के लोगों को अपना टारगेट बनाकर काट रहा है.
मांची गांव में तीन दिन पहले ही रात को एकसाथ सो रहे एक पिता और उसके 3 साल के बेटे को सांप के एक साथ काटने से दोनों की मौत हो गई. उसके ठीक-दो दिन बाद ही सांप ने इसी परिवार तीन अन्य लोगों और पड़ोस में पास में रहने वाली अन्य महिला को भी काट लिया. हालांकि, गनीमत यह रही कि परिवार के इन तीनों लोगों सहित पड़ोस में रहने वाली वाली महिला को अस्पताल में समय पर उपचार मिल जाने से सभी खतरे से बाहर हैं.
सांप के काटने की दूसरी घटना के बाद गांव के लोग एक सांप को ढूंढकर उसे मार भी चुके हैं. जानकारी में भी यही सामने आया है कि एक ही प्रजाति का सांप बार-बार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. अब तक गांव में जितने भी लोगों को सांप ने काटा है सभी में कॉमन करैत सांप का जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है.
मच्छर के काटने से भी डर जा रहे हैं लोगगांव के स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक ही परिवार में एक पिता-पुत्र की सांप के काटने से हुई मौत और दो दिन बाद उसी परिवार के तीन सदस्यों और पड़ोस में रहने वाली एक महिला को सांप के काटने से गांव के सभी लोग भयभीत हैं. इन सभी घटनाओं के बाद अब लोग रात में टॉयलेट जाने से भी डर रहे हैं. गांव के लोगों का यह भी कहना है कि इन सभी घटनाओं के बाद लोगों की रात की नींद भी उड़ गई है.
रात को ही काट रहा सांपसांप ने दूसरी बार गांव के जिस एक ही परिवार के सदस्यों को काटा उनमें से एक नगेंद्र सिंह ने बताया कि सांप के काटने से 3 दिन पहले से ही उनके भाई और भतीजे की मौत हो चुकी है. सबसे पहले उन्हीं को सांप ने रात को सोते समय काटा था. उन दोनों को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई. नगेंद्र ने बताया कि इसके बाद ही सांप ने रात में उन पर और उनके अंकल और उनके बेटे को भी काट लिया. उन्होंने बताया कि वह तीनों समय पर ही अस्पताल में ट्रीटमेंट ले लिए जिससे तीनों अभी स्वस्थ हैं.
पसीने की बदबू से इंसानों को खोज लेता है यह सांपस्नेक कैचर रवि मीणा ने बताया कि मांची गांव में सभी लोगों को अभी तक कॉमन करैत सांप ने काटा है. इसे साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है. साइलेंट किलर इसे कहने कि एक वजह यह है कि यह केवल रात में ही भोजन की तलाश में निकलता है. उन्होंने बताया कि जब भी यह सांप रात में भोजन की तलाश में निकलता है तो यह इंसान के पसीने की बदबू से बिस्तर पर पहुंच जाता है. इसके बाद जैसे ही बिस्तर पर सोया हुआ व्यक्ति अपनी करवट बदल लेता है वैसे ही यह सांप उसे काट लेता है.
बहुत छोटे होते हैं इसके दांतस्नैक कैचर रवि ने यह भी बताया कि इस सांप के दांत भी इतने छोटे होते हैं कि काटने के बाद इंसान को पता भी नहीं लगता है कि उसे सांप ने काटा है. इसी वजह से इसके काटने से लोगों की सबसे ज्यादा मौत होती है. उन्होंने बताया कि कोबरा सांप की क्षमता दो से तीन व्यक्तियों को काटने की होती है जबकि यह कॉमन करैत सांप एक बार में 8 से 10 लोगों को अपने जहर से मार सकता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 22:00 IST