Rajasthan

देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों का गांव में जोरदार स्वागत, अग्निवीर भर्ती में हुआ चयन

झुंझुनूं. झुंझुनूं में जनहित एकता समिति की ओर से नूआ गांव में सात युवा अग्नि वीरों का भव्य सम्मान किया गया, जिन्होंने हाल ही में बीकानेर में आयोजित ओपन अग्निवीर सैनिक भर्ती में सफलता प्राप्त की है. रविवार को फौजी चौक पर आयोजित इस सम्मान समारोह का नेतृत्व युवा नेता गुलजार फौजी ने किया.

गुलजार फौजी ने कहा कि भारत के युवाओं में देश सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. उन्होंने विशेष रूप से झुंझुनूं जिले के सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के जवान दिल से देश की सेवा करते हैं और मां भारती के लिए अपना बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सैनिकों को चाहे चार साल सीमा पर सेवा करने का मौका मिले या चौदह साल, वे हमेशा भारत की सेवा को अपना परम कर्तव्य मानते हैं.

समाज को जवानों का सम्मान करना चाहिएजनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने इस अवसर पर कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सैनिकों का सम्मान करना समाज के सभी वर्गों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि सैनिक हर पल अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करते हैं और दुश्मन देशों से हमारी रक्षा के लिए शहादत देते हैं. ऐसे वीर जवानों का सम्मान समाज के लोगों को आगे बढ़कर करना चाहिए.

ये लोग रहे शामिलइस भव्य सम्मान समारोह में शफीक खां, इंजी नुसरत खान, कप्तान जंगशेर खां, सूबे इकराम खां, कप्तान अबरार खान, कप्तान इश्तियाक खान, आरिफ आफू, मास्टर रफीक भिस्ती, मास्टर आरिफ किलानिया, हवलदार गुलाम मुस्तफा, हवलदार गुलाबू खां, मास्टर जाकिर तंवर, सूबे फिरोज खां, सूबे मुजफ्फर खां, हारून साहब, मुनाफ खां फौजी, फारूक फौजी, मास्टर महमूद खान, हाजी इन्तेजार खान, साले मोहम्मद, इक़बाल खान, हवलदार इश्तियाक खाँ, प्रिंसिपल अब्दुल्ला खान, प्रिंसिपल इरफान खां, फ़रियाद खा मुंशी, मोइनुद्दीन भाटी, गुलाम नबी भाटी, शफीक मूना, शोकत खां दादा, गुलज़ार खां, अब्दुल ग़फ़्फ़ार, डॉक्टर अब्दुल क़यूम, इंतेज़ार किलानिया, इमरान इमु, इमरान अमन मोबाइल, शाकिर तंवर, रफ़ीक़ किलानिया, शफीक किलानिया, सलीम अली, शमशाद फौजी, मदद अली खां, सिकन्दर खां, अय्याज फौजी, अमन, सादिक, रहीस, अशरफ, आफ़ताब, मोकेफ़, बंटी, आबिद, शाहिद खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और सभी ने इन युवा अग्निवीरों को बधाई दी.

फरदीन खान पुत्र फारूक फौजी, तामीर राजा पुत्र अमीर हसन, आसिफ खान पुत्र अलाउद्दीन खां, माहिर खान पुत्र इरशाद अहमद, आफताब पुत्र गुलाम नबी खान, आदिल खान पुत्र फ़रियाद खां, असिस्टेंट प्रोफेसर सोहेब खान पुत्र सफी मोहम्मद और साहिल खान पुत्र शहीद शमशेर खान को ग्रामीणों की उपस्थिति में गुलजार फौजी के हाथों से माला, शॉल, मिठाई और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj