ससुराल में ‘गुलगुले’ कर रहा था दामाद, अचानक जा पहुंची पुलिस, वहीं दबोच ली गर्दन और ले लिया रिमांड पर

Last Updated:March 10, 2025, 11:44 IST
Banswara News : बांसवाड़ा में दर्ज वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस के मास्टर माइंड हरीश सहारण उर्फ हीराराम को एसओजी ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वह आठ महीने से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषि…और पढ़ें
आरोपी दामाद को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
हाइलाइट्स
हरीश सहारण को इंदौर से गिरफ्तार किया गया.वनरक्षक भर्ती पेपर लीक केस का मास्टर माइंड है हरीश.हरीश सहारण को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. कल्पना कीजिए कोई दामाद अपने ससुराल में हो और वहां मजे कर रहा हो. उसी दौरान पुलिस वहां पहुंच जाए और उसकी गर्दन दबोच ले तो कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ है पेपर लीक के एक आरोपी के साथ. राजस्थान की एसओजी ने मध्य प्रदेश में अपने ससुराल में मजे मार रहे दामाद को वहां जाकर दबोच लिया. इस दामाद ने बड़ी खुराफात कर रखी थी. यह काफी समय से पुलिस के निशाने पर था. लेकिन हाथ नहीं आ रहा था. इसके चलते पुलिस को उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित करना पड़ा.
दरअसल यह मामला राजस्थान के बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती पेपर लीक से जुड़ा है. इसका केस बांसवाड़ा में दर्ज हुआ था. पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने इस पेपर लीक के मास्टर माइंड को हरीश सहारण उर्फ हीराराम को पकड़ लिया है. बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी का निवासी हरीश साहरण इन दिनों अपने सुसराल इंदौर में ऐश कर कर रहा था.
एसओजी ने आरोपी को 6 दिन के रिमांड पर ले रखा हैटीचर के पद पर कार्यरत हरीश सहारण बीते आठ माह से फरार चल रहा था पुलिस ने उसे ढूंढने के काफी प्रयास किए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. हाल ही में एसओजी को उसके इंदौर में ससुराल में होने की सूचना मिली. इस पर टीम वहां पहुंची और हरीश सहारण को दबोच लिया. बाद में उसे बांसवाड़ा लाकर कोर्ट में पेशकर 6 दिन के रिमांड पर लिया है. अब टीम उसे पूछताछ कर रही है.
15 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हैंहरीश के पकड़ में आने से अब इस प्रकरण में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. उसके बाद इस केस में और भी गिरफ्तरियां हो सकती है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस और एसओजी अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 6 वनरक्षक और 5 एजेंट शामिल है. इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हैं.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 11:44 IST
homerajasthan
ससुराल में ‘गुलगुले’ कर रहा था दामाद, अचानक जा पहुंची पुलिस, दबोच ली गर्दन