बड़े बाप का बेटा, बना हीरो तो रिजेक्ट किया विद्या बालन के ‘प्रेमी’ का रोल, 2007 की ब्लॉकबस्टर को भी मारी थी लात

Last Updated:December 12, 2025, 10:37 IST
Bollywood Star Kid Who Rejected Many Blockbuster Films: इस स्टार किड के करियर में ऐसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी रही हैं, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया और बाद में वो फिल्में सिनेमा इतिहास का हिस्सा बन गईं. इस एक्टर ने पिता की तरह हीरो बनने के लिए इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन सफलता वैसी नहीं मिली तो दूरी बना ली. फिर वापसी की और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, जानते हैं ये कौन हैं? 
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर पहचान बनाते हैं, लेकिन उनका सफर उतना आसान नहीं होता जितना बाहर से दिखता है. इंडस्ट्री के एक ऐसे ही प्रतिभाशाली स्टारकिड ने अपने करियर में कई बड़े और चर्चित ऑफर्स ठुकराए, जिनमें एक फिल्म में उन्हें विद्या बालन के प्रेमी का किरदार निभाने का मौका भी मिला था. इतना ही नहीं, 2007 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, उसे भी उन्होंने अपने हाथों से जाने दिया. दिलचस्प बात यह है कि इन फिल्मों को ठुकराने के बावजूद आज यह कलाकार अपनी दमदार अदाकारी और गहरे प्रभाव वाले किरदारों के लिए जाना जाता है.

ये एक्टर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने अभिनय के लिए जमकर तारीफें बटोर रहे हैं. उनके अभिनय की आलोचकों और दर्शकों ने खूब सराहना की है और कई लोग इसे उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मान रहे हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षय खन्ना की. अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान दकैत की भूमिका के लिए खूब सराहे जा रहे हैं. इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों और आलोचकों, दोनों का दिल जीता है.
Add as Preferred Source on Google

उन्होंने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो एक पाकिस्तानी अपराधी और राजनेता है और फिल्म के मुख्य खलनायकों में से एक है. जो आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित है.

‘धुरंधर’ में अक्षय के साथ रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और अन्य कलाकार भी नजर आए. यह फिल्म जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित है और इसमें ऑपरेशन लियारी से जुड़े असली घटनाओं से प्रेरणा ली गई है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘ताल’ और ‘हंगामा’ फेम यह चॉकलेटी हीरो अब तक कई सुपरहिट फिल्मों के बड़े रोल ठुकरा चुका है? जो बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुईं? कई बड़ी कमाई करने वाली फिल्में भी उनके हाथ से निकल गईं.

अक्षय ने 2002 में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर ‘कांटे’ में मकबूल ‘मैक’ हैदर का रोल करने से इनकार कर दिया था. बाद में यह रोल लकी अली को मिला.

रिपोर्ट्स की मानें तो 50 साल के इस अभिनेता ने एक्शन थ्रिलर ‘खाकी’ साइन की थी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और कई अन्य कलाकार थे. लेकिन फिर फिल्म उन्होंने छोड़ दी और तुषार कपूर ने फिल्म में अक्षय की जगह ले ली.

अक्षय ने रोमांटिक म्यूजिकल ‘परिणीता’ में शेखर राय का किरदार निभाने का ऑफर ठुकरा दिया था. उन्हें विद्या के लवर का किरदार निभाना था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. फिर यह रोल सैफ अली खान को मिला और सैफ की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया.

अक्षय ने जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर ‘जिंदा’ साइन की थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी. हालांकि, IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक कारणों से उन्होंने बाद में फिल्म छोड़ दी.

उन्हें 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे जमीन पर’ में भी रोल ऑफर हुआ था, क्योंकि मेकर्स उन्हें लीड रोल में लेना चाहते थे. वे फिल्म की कास्ट का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन बाद में लेखक-निर्देशक आमिर खान ने खुद यह रोल निभाने का फैसला किया.

अक्षय को ‘किसान’ फिल्म का भी ऑफर मिला था, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इस फिल्म में सोहेल खान, अरबाज खान, दिया मिर्जा, जैकी श्रॉफ और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार थे.

अक्षय को रोमांस थ्रिलर ‘कुर्बान’ में विवेक ओबेरॉय का रोल भी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स ठुकराने के बावजूद, अक्षय खन्ना का फिल्म इंडस्ट्री में योगदान उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिला चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 12, 2025, 10:37 IST
homeentertainment
बड़े बाप का बेटा, बना हीरो तो रिजेक्ट किया विद्या बालन के ‘प्रेमी’ का रोल



