Entertainment
मुस्लिम मां और पंजाबी पिता का बेटा है ये 44 साल का अभिनेता, 100 बार हुआ रिजेक्ट, एक फिल्म से बन गया सुपरस्टार

04
हालांकि, बाद में शाहिद ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘रंगून’,’पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम करके बता दिया कि वो किसी भी रोल के साथ न्याय करने के काबिल है. वे एक वर्सटाइल हीरो भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अलग- अलग तरह के रोल किए हैं.