साल 1999 का वो गाना, जिसने लूटा यूपी और बिहार, पतली कमर मटकाकर हसीना ने किया था झन्नाटेदार डांस

नई दिल्ली. गानों के बिना बॉलीवुड फिल्में अधूरी-सी लगती हैं. हिंदी सिनेमा में अब तक कई ऐसे गाने बन चुके हैं, जिन्हें सालों बाद भी सुनने में भी बड़ा मजा आता है. कुछ गाने को नाचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक सॉन्ग मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘शूल’ का है. यह मूवी साल 1999 में रिलीज हुई थी. इसका गाना ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ सुपरहिट हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाने में शिल्पा शेट्टी धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को सपना अवस्थी ने गाया था. शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने शानदार म्यूजिक से गाने को सजाया था. यह एक ऐसा गाना है, जिसे सुनते ही आज भी लोग झूम उठते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
साल 1999 का वो गाना, जिसने लूटा यूपी-बिहार, हसीना ने किया था झन्नाटेदार डांस



