अलका याग्निक की आवाज से सजा गाना, करीना कपूर ने 5.26 मिनट तक मारे थे जोरदार ठुमके, थिएटर्स में झूम उठे थे दर्शक

नई दिल्ली. करीना कपूर का गाना ‘दिल ले गया परदेसी’ साल 2003 में आई फिल्म तलाश का एक सुपरहिट ट्रैक है. यह गाना उस दौर का है, जब करीना कपूर इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज के लिए छाई हुई थीं. इस गाने को आज भी बॉलीवुड के बेहतरीन सॉन्ग्स में गिना जाता है. इस गाने की खास बात करीना कपूर का देसी अवतार और उनका जबरदस्त डांस है. वीडियो में अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. दर्शन-संजीव का संगीत और अलका याग्निक की आवाज ने इस गाने में एक अलग ही जान फूंक दी थी. गाने के बोल बहुत ही आसान और जुबां पर चढ़ने वाले हैं, जो एक लड़की के दिल की बात कहते हैं कि कैसे एक परदेसी उसका दिल चुरा ले गया. इसके लिरिक्स समीर ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
करीना कपूर ने 5.26 मिनट तक मारे थे जोरदार ठुमके, थिएटर्स में झूम उठे थे दर्शक



