Entertainment
Lata Mangeshkar को टक्कर देने वाली सिंगर से छीन लिया गया था गाना, आज भी चुभती है गायिका को वो बात, कहा- ‘बड़ा सदमा…’
02
सिंगर सुमन कल्याणपुर के नाम भले ही आज के युवाओं के बीच अनसुना है,लेकिन उनके गाने आज के नौजवानों के बीच काफी फेमस हैं. ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्च’, ‘ना ना करते प्यार’, ‘जिंदगी इम्तिहान लेती है’, ‘मेरा प्यार भी तू है’ और ‘तुमने पुकारा और हम चले आये’ आदि गानों के लिए वह फेमस हैं. इन मधुर गानों को आज भी सुनते बना है.