Entertainment
वो गाना जिसका आइडिया जुगल हंसराज ने करण जौहर को दिया था, 27 सालों से सबके बीच है मशहूर

हम बात कर रहे हैं 1998 में आई शाहरुख खान स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ के टाइटल ट्रैक की. क्या आप जानते हैं इस गाने का आइडिया जुगल हंसराज ने करण जौहर को दिया था. दरअसल, एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जुगल ने बताया था कि जब फिल्म निर्माता करण जौहर ने उन्हें ‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रिप्ट सुनाई थी तो वह इस फिल्म की भावनात्मक गहराई से बहुत प्रभावित हुए थे और रातोंरात उन्होंने इसका टाइटल ट्रैक भी तैयार कर लिया था, जिसे सुन करण भी काफी प्रभावित हुए थे. हालांकि, जुगल द्वारा क्रिएट किए गए गाने के बोल बदल दिए गए थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
27 साल पुराना वो गाना, जिसका आइडिया जुगल हंसराज ने करण जौहर को दिया था