सुहागरात पर लिखा गया वो गाना, जिसमें एक भी अश्लील शब्द नहीं – हिंदी

Last Updated:May 21, 2025, 18:44 IST
फिल्म ‘दिल से’ (1998) में शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा ने अभिनय किया था. गुलज़ार का लिखा गाना ‘जिया जले’ और ‘छैया छैया’ आज भी लोकप्रिय हैं.
साल 1998 में आई शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने भी काम किया था और यही उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे.
इस फिल्म का एक गाना, जो प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था, आज भी लोगों की जुबान पर है. हिंदी सिनेमा में कई ऐसे गाने बने हैं जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. 1998 की इस फिल्म में शादी की पहली रात पर फिल्माया गया एक गाना भी शामिल था, जिसे गुलज़ार ने लिखा था.
ये गाना दुल्हन की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये गाना पूरी तरह साफ-सुथरा है. इसमें कोई भी अश्लील शब्द नहीं है. हर पंक्ति एक खास एहसास बयां करती है.
ये मशहूर गाना है ‘जिया जले’. गुलज़ार ने इस गाने के जरिए शादी की पहली रात की भावनाओं को शब्दों में ढाला था. ये गाना आज भी बेहद पॉपुलर है और लोग इसे आज भी उतना ही पसंद करते हैं.
गाने की धुन और बोल दोनों ही दिल को छूते हैं. खुद गुलज़ार ने बताया था कि इस गाने का मकसद एक नई दुल्हन की भावनाएं दिखाना था, बिना किसी अश्लीलता के. गुलज़ार के गानों पर लिखी गई एक किताब की लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं थीं.
फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने इस गाने को बहुत खूबसूरती से फिल्माया था. इस गाने का संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया था और बोल गुलज़ार ने लिखे थे.
प्रीति जिंटा के लिए ये फिल्म उनके करियर की शुरुआत थी और ये हिट साबित हुई. उनका एक गाना आज भी लोगों की फेवरिट बना हुआ है.
इस फिल्म का एक और गाना था ‘छैया छैया’, जिससे मलाइका अरोड़ा को काफी पहचान मिली थी. 50 साल की खूबसूरत मलाइका उस समय इस गाने से चर्चा में आ गई थीं. ये गाना चलती ट्रेन पर फिल्माया गया था और इसमें शाहरुख खान और मलाइका की जोड़ी को खूब सराहा गया था.
homeentertainment
सुहागरात पर लिखा गया वो गाना, जिसमें एक भी अश्लील शब्द नहीं